डीएनए हिंदी: Corona की लहर शुरू होने के बाद किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि जिंदगी और दुनिया इस कदर बदल जाएगी, कोरोना जैसी महामारी (Pandemic) ने पूरे विश्व का नक्शा एकदम से बदल दिया. अब मंकीपॉक्स (Monkeypox) ने विश्व में दस्तक दी है. लोगों को डर है कि यह भी एक साइलेंट किलर (Silent Killer) की तरह दुनिया पर काबू पा लेगा और एक महामारी की तरह फैल जाएगा लेकिन ऐसा होने की संभावना काफी कम है.

AIIMS के मेडिसिन विभाग Infection Disease Expert डॉक्टर नीरज निश्चल ने साफ तौर पर कहा कि मंकीपॉक्स कोरोना जैसे कोई महामारी का रूप नहीं लेगा. उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि जिस तरह से कोरोना फ्लू की तरह फैलता गया उस तरह से मंकीपॉक्स के फैलने की संभावना कम है. 

यह भी पढे़ं- बायोप्सी क्या है, इससे जुड़े मिथकों के बारे में जानें, क्या इससे कैंसर फैलता है 

आईए जानते हैं एक्सपर्ट की राय 

जैसे कोरोना बहुत ही आसानी से फैल गया, वैसे मंकीपॉक्स के फैलने की संभावना कम है क्योंकि जब तक इस वायरस के संदिग्ध के शारीरिक संपंर्क में आप नहीं आते हैं, जैसे उसके बिस्तर पर सोना, उससे यौन संबंध (Sexual Relation) बनाना या फिर उसके टॉयलेट (Toilet things) के कोई भी सामान का इस्तेमाल करना या फिर डायरेक्ट उसका थूक आप पर गिरता है तब तक ऐसा नहीं होगा 

लोग मानसिक और शारीरिक रूप से हैं तैयार 


कोरोना ने जो तस्वीर दिखाई है वह बहुत ही भयावह थी. ऐसे में लोग मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से ही तैयार हो गए हैं.लोग अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए काफी कुछ कर रहे हैं. क्या इस वायरस में भी लक्षण दिखाई नहीं देंगे. 

यह अलग बात है कि मंकीपॉक्स का वायरस शरीर में जाने के बाद लक्षण पैदा करने या अपना असर दिखाने में कुछ समय लगाता है, जो वायरस का इनक्यूबेशन पीरियड कहलाता है. मंकीपॉक्स के इन्क्यूबेशन पीरियड को लेकर अभी तक कई अनुमान जताए गए हैं. 21 दिन के बाद इसका असर दिखना शुरू होता है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Monkeypox will not become pandemic as coronavirus aiims expert opinion
Short Title
Corona Vs Monkeypox: कोरोना जैसी महामारी नहीं बनेगा मंकीपॉक्स, Expert की राय
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मंकीपॉक्स कोरोना
Date updated
Date published
Home Title

Corona Vs Monkeypox: कोरोना जैसी महामारी नहीं बनेगा मंकीपॉक्स, क्या है Expert की राय