ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III) की गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि किंग चार्ल्स तृतीय के कैंसर (King Charles III) का इलाज चल रहा है, जिसकी वजह से कुछ साइड इफेक्ट्स हुए हैं और उनकी तबीयत (Cancer Treatment) बिगड़ गई है. ऐसे में शुक्रवार के लिए उनके अपॉइंटमेंट रद कर दिए गए हैं.
पैलेस के द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि किंग चार्ल्स अब लंदन में अपने निवास क्लेरेंस हाउस (Clarence House) लौट आए हैं, हालांकि आज यानी 28 मार्च के लिए उनके सभी सार्वजनिक कार्यक्रम एहतियात के तौर पर रद्द कर दिए गए हैं.
2024 में हुआ था कैंसर डायग्नोज
रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल फरवरी में किंग ने कहा था कि उन्हें एक अज्ञात प्रकार के कैंसर का पता चला है, तभी से उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पैलेस ने साइड इफेक्ट्स के नेचर की जानकारी नहीं दी है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह अस्थायी थे और उन्हें अस्पताल में थोड़े समय के लिए ऑबजर्वेशन की जरूरत थी.
क्यों होते हैं कैंसर के इलाज के साइड इफेक्ट्स?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कैंसर का ट्रीटमेंट सिर्फ कैंसर सेल्स को ही नहीं खत्म करता है, बल्कि इसका असर हेल्दी सेल्स पर भी पड़ता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कीमोथेरेपी, रेडिएशन और इम्यूनोथेरेपी जैसी मेथड्स तेजी से बढ़ने वाली कोशिकाओं को नष्ट करती हैं और इसी कारण बाल झड़ना, थकान, मतली और कमजोरी जैसी समस्याएं पैदा होती हैं.
स्किन और इंटरनल टिशू को पहुंचा सकता है नुकसान
इसके अलावा रेडिएशन स्किन और इंटरनल टिशू को नुकसान पहुंचा सकता है, वहीं इम्यूनोथेरेपी बॉडी इम्यूनिटी को बहुत ज्यादा सक्रिय कर सकती है, जिससे सूजन और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. हालांकि आधुनिक दवाओं और चिकित्सा तकनीकों की मदद से साइड इफेक्ट्स को कम करने के नए- नए उपाय खोजे जा रहे हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए ज्योतिष से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

King Charles III
Cancer Treatment के साइड इफेक्ट्स झेल रहे हैं 'King Charles III', जानें कैसे इलाज बन जाती है आफत