इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) कुछ वर्षों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को 75 वर्षीय प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की प्रोस्टेट सर्जरी (Prostate Surgery) हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक उनके यूरिन ट्रैक में इंफेक्शन हो गया था, जिसके कारण प्रोस्टेट (Prostate Problems) में दिक्कत आ गई थी.
डॉक्टरों के मुताबिक कुछ दिन पहले ही उनके यूरिन ट्रैक में हुए संक्रमण (Urinary Tract Infection) के बारे में पता चला था, कुछ दिन दवा चलाने के बाद इंफेक्शन को रोकने के लिए सर्जरी कराई गई. इजरायली PMO ने बताया कि प्रधानमंत्री सर्जरी के बाद होश (Benjamin Netanyahu Health Update) में आ गए हैं और उनकी हालत में सुधार है.
किन बीमारियों से जूझ रहे हैं PM नेतन्याहू?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल PM नेतन्याहू को दिल से जुड़ी बीमारी होने के बारे में पता चला था, जिसके बाद उन्हें पेसमेकर लगाया गया था. इसके अलावा इस साल उनकी हर्निया की सर्जरी भी हुई थी. वहीं मूत्र मार्ग में संक्रमण का पता लगने के बाद संक्रमण से जुड़ी जटिलताओं से बचने के लिए रविवार को नेतन्याहू की प्रोस्टेट सर्जरी हुई है. लेकिन नेतन्याहू को कैंसर या दूसरी किसी घातक बीमारी का डर नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: Diabetes Management: शुगर के मरीजों का क्या होना चाहिए डेली रूटीन?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक 70 और 80 की उम्र के पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने की समस्या काफी आम मानी जाती है, ऐसी स्थिति में कई मामलों में Prostate Removal Surgery कराना पड़ जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं किन स्थितियों में प्रोस्टेट रिमूवल सर्जरी कराना पड़ सकता है.
किन मामलों में होता है प्रोस्टेट रिमूवल सर्जरी?
- प्रोस्टेट कैंसर में
- प्रोस्टेट बड़ा होने पर लेकिन कैंसर न होने पर
- यूरिन की समस्या होने पर
- यूरिन से रक्त आने पर
- मूत्र मार्ग में बार-बार संक्रमण होने पर
- गुर्दे की क्षति होने पर
- पिछले उपचारों से कोई लाभ न मिलने पर
क्या होती है ये सर्जरी?
इसके लिए प्रोस्टेटेक्टॉमी होती है, जिसमें प्रोस्टेट ग्रंथि या उसके हिस्से को आंशिक या पूरी तरह से हटा दिया जाता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह सर्जरी दो तरीकों से की जा सकती है, इसमें रेट्रोप्यूबिक या सुप्राप्यूबिक चीरा (पेट के निचले हिस्से में) और पेरिनेम चीरा (अंडकोश और मलाशय के बीच की त्वचा के ज़रिए) शामिल है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कब करानी पड़ती है Prostate Removal Surgery? संक्रमण के बाद इजरायल के PM Netanyahu का हुआ ऑपरेशन