अजवाइन (Ajwain) सेहत के लिए कितना फायदेमंद है यह हर कोई जानता ही है, सालों से इसका इस्तेमाल (Ajwain Benefits) आयुर्वेद में कई बीमारियों में होता आ रहा है. यह खासतौर से ठंड के मौसम में सर्दी खांसी और जुकाम जैसे इंफेक्शन की समस्या को (Winter Health Tips) दूर करने में आपकी मदद कर सकता है. आप इसका इस्तेमाल कई तरीके से कर सकते हैं.
हालांकि बड़े-बुजुर्ग सर्दी-खांसी से निपटने के लिए अजवाइन की पोटली (Ajwain Potli) का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है अजवाइन की पोटली (Ajwain Potli Benefits) और ये कैसे बनती है...
क्या हैं इसके फायदे?
- अजवाइन की पोटली सर्दी-खांसी और जुकाम से आराम दिलाता है.
- इससे गले की सिकाई करने पर गले के दर्द से आराम मिलता है.
- बुखार या सिरदर्द होने पर इससे फोरहेड या आईब्रो के पास सिकाई करने से फायदा होगा.
यह भी पढ़ें: Uric Acid को कम करने का ये है सबसे आसान तरीका, जोड़ों का दर्द तुरंत होगा दूर
- नाक बंद होने पर भी अजवाइन की पोटली का इस्तेमाल किया करने से फायदा होगा.
- अजवाइन की पोटली से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकती है
- मौसमी बदलाव से होने वाले इंफेक्शन और एलर्जी की संभावना को कम कर सकती है.
कैसे बनती है अजवाइन की पोटली?
इसे बनाने के लिए एक सूती कपड़ा लें और फिर इसमें अजवायन को हल्का सेक कर भर लें और बांध दें. इसके बाद इससे फोरहेड के पास दोनों आइब्रो के बीच की जगह पर सिकाई करें. इसके अलावा पोटली को नाक के पास रखकर गहरी सांस लें. आप इससे गर्दन और चेस्ट की सिकाई भी कर सकते हैं. इसके अलावा रात में बच्चों को जब सुलाएं तो इस पोटली को उनके पास रख दें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ajwain Potli: कैसे बनती है अजवाइन की पोटली? जानें कितना फायदेमंद है दादी-नानी का ये नुस्खा