Uric Acid: यूरिक एसिड के बढ़ते लेवल की वजह से गठिया, जोड़ों में दर्द और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. यह किडनी स्टोन का कारण भी बनता है. दरअसल, यूरिक एसिड एक अपशिष्ट पदार्थ होता है जो पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकाल जाता है. इसके ज्यादा बनने पर और फिल्टर होकर बाहर न निकलने पर हाई यूरिक एसिड की समस्या होती है. अगर आप हाई यूरिक एसिड से परेशान हैं तो इन 4 घरेलू उपायों को अपनाकर यूरिक एसिड को कम कर सकते हैं.
यूरिक एसिड कम करने के लिए उपाय (Uric Acid Remedies)
नींबू का रस
विटामिन-सी से भरपूर नींबू का इस्तेमाल करने से यूरिक एसिड की समस्या को दूर कर सकते हैं. इसके लिए आप एक गिलास गुनगुने पानी में आधे नींबू का रस मिलाकर पिएं. आप इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर भी सकते हैं.
Morning Mistakes: सुबह की ये गलतियां आपको बना सकती हैं बीमार, आज ही बना लें दूरी
बेकिंग सोडा
यूरिक एसिड लेवल को कम करने के लिए बेकिंग सोडा लाभकारी होता है. इसके लिए एक गिलास पानी में बेकिंग सोडा घोलकर पिएं. ऐसा करने से गाउट और जोड़ों के दर्द को दूर कर सकते हैं. बेकिंग सोडा यूरिक एसिड करने में फायदेमंद होता है.
सेब का सिरका
जोड़ों के दर्द और सूजन से परेशान हैं तो आप सेब का सिरका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मौजूद गुण शरीर से यूरिक एसिड को निकालने में मदद करते हैं. इसके लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच सेब का सिरका मिक्स करके आप पी सकते हैं.
अदरक का रस
अदरक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ़्लेमेटरी गुण जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में अच्छे होते हैं. जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में अदरक लाभकारी होता है. अदरक को कद्दूकस करके एक गिलास पानी में डालकर पिएं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Uric Acid
इन 4 घरेलू तरीकों से कम होगा हाई यूरिक एसिड, दर्द और सूजन से मिलेगा छुटकारा