ChatGPT नें लोगों के कुछ काम को काफी आसान बना दिया है, स्कूल-कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी, अस्पतालों और कई कंपनियों में इसका इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन, ChatGPT जैसे AI चैटबॉट के ज्यादा इस्तेमाल आपके लिए खतरनाक हो सकता है. जी हां हाल ही में आई एक नई स्टडी में चैटबॉट के अधिक इस्तेमाल के नुकसान के बारे में पता चला है.

इस स्टडी के मुताबिक ChatGPT जैसे चैटबॉट का अधिक इस्तेमाल करने से लोगों में अकेलेपन की भावना को बढ़ा सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या कहती है स्टडी और ChatGPT का ज्यादा इस्तेमाल किस तरह आपकी मेंटल हेल्थ पर असर डाल सकता है?

क्या कहती है स्टडी?

स्टडी के मुताबिक, ChatGPT के साथ रोजाना जो ज्यादा समय बीताते हैं, वह भावनात्मक रुप से इस पर निर्भर हो जाते हैं और इसके कारण उन्हें अकेलापन महसूस होने लगता है. इतना ही नहीं ऐसी स्थिति में उन्हें दूसरे लोगों के साथ मेलजोल में परेशानी आती है. रिसर्चर के अनुसार इंसानी रिश्ते में भावनात्मक रूप से ज्यादा जुड़ाव महसूस करने वाले और चैटबॉट पर ज्यादा भरोसा करने वाले लोगों ने ChatGPT के इस्तेमाल के बाद तुलनात्मक रुप से अधिक अकेलापन महसूस किया है. 

कैसे हुई स्टडी?

इसके लिए 2 तरीकों का इस्तेमाल किया गया, पहला शोधकर्ताओं ने लाखों चैट और ऑडियो बातचीत की जांच की और 4,000 से ज्यादा यूजर्स से उनके व्यवहार और अनुभवों को लेकर सवाल पूछे और दूसरे चरण में MIT मीडिया लैब ने 1,000 लोगों को चार हफ्ते तक ChatGPT के साथ हर दिन कम से कम 5 मिनट बातचीत करने को कहा है, जिसमें यह जानना था कि  लोग इस AI से किस प्रकार जुड़ते हैं और इसका उनके मानसिक स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता है. 

चैटबॉट के इस्तेमाल को लेकर एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता  

एक्सपर्ट्स के मुताबिक पिछले काफी समय से इस टेक्नोलॉजी के खासकर युवाओं और मानसिक परेशानी से जूझ रहे लोगों के बीच असर को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है. रिसर्चर का कहना है कि अभी तक यह रिसर्च शुरुआती चरण में है और इसका पूरा असर अभी तक पता नहीं चल पाया है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक रिसर्चर ने कहा कि AI पर ध्यान देना मजेदार है, हालांकि इसका लोगों पर क्या असर पड़ रहा है यह ज्यादा महत्वपूर्ण है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए ज्योतिष से संपर्क करें.) 

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
how openai chatgpt could increase loneliness latest study emotional dependence finds on chatbot study
Short Title
आप भी करते हैं ChatGPT का इस्तेमाल? हो सकते हैं  अकेलेपन या डिप्रेशन के शिकार, स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ChatGPT And Mental Health
Caption

ChatGPT And Mental Health

Date updated
Date published
Home Title

आप भी करते हैं ChatGPT का इस्तेमाल? हो सकते हैं  अकेलेपन या डिप्रेशन के शिकार, स्टडी में खुलास

Word Count
411
Author Type
Author