Carvings in Desperation- आजकल की दौड़ती-भागती दुनिया में मानसिक समस्याएं बड़ी तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही हैं, डिप्रेशन और एंग्जायटी की समस्या भी इसमें शामिल है. आपने यह महसूस किया होगा कि जब भी हमारा मूड कुछ खराब होता है तो किसी एक तरह के खाने को लेकर हमारी क्रेविंग्स काफी बढ़ जाती है. कई मामलों में Depression में भी कुछ ऐसा ही होता है. जी हां, इस स्थिति में मीठा या खट्टा नहीं, बल्कि कार्बोहाइड्रेट रिच फूड (Carbohydrate Rich Foods) आइटम्स खाने की जबरदस्त क्रेविंग होती है. 

क्या कहती है स्टडी? 
हाल ही में आई एक स्टडी के मुताबिक डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों को कार्बोहाइड्रेट रिच फूड आइटम्स की क्रेविंग हो सकती है और इसका उनके मेंटल हेल्थ कंडीशन से भी कनेक्शन हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Dates Milk Benefits: पुरुषों का शरीर हो जाएगा फौलाद जैसा मजबूत, बस दूध में मिलाकर खा लें ये एक चीज

आमतौर पर लो मूड से परेशान रहने वाले डिप्रेशन के मरीजों को भूख कम लगती है, लेकिन जर्मनी (Germany) के यूनिवर्सिटी ऑफ बॉन (University of Bonn) के रिसर्चर्स समेत अलग-अलग शोधकर्ताओं ने बताया कि गंभीर अवसाद से ग्रस्त लोगों में कई बार भोजन के प्रति लालसा उत्पन्न हो सकती है.

स्टडी कैसे हुई? 
साइकोलॉजिकल मेडिसिन (Psychological Medicine) जर्नल में छपी इस स्टडी में 117 प्रतिभागियों के ग्रुप्स को शामिल किया गया, जिनमें से 54 डिप्रेस्ड और 63 हेल्दी लोग शामिल थे. इन सभी लोगों से 'फूड क्यू रिएक्टिविटी टास्क' पूरा करने के लिए कहा गया.

इसमें 60 फूड आइटम्स और 20 नॉन फूड आइटम्स को इस आधार पर रेटिंग दी गई कि वे उसे 'चाहते' हैं या खाना 'पसंद' करते हैं. इस स्टडी में रिसर्चर्स ने पाया कि डिप्रेस्ड लोगों में भोजन की 'इच्छा' कम होती है, पर 'पसंद' में कमी नहीं आती.

क्या आए स्टडी के नतीजे? 
रिसर्चर्स के मुताबिक, गंभीर डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों नें कार्बोहाइड्रेट रिच फूड्स की तुलना में हाई फैट और हाई प्रोटीन वाले फूड आइटम्स को कम पसंद किया और कम रेटिंग दी. इसके अलावा मरीजों के बीच फऐट और कार्बोहाइड्रेट रिच भोजन, जैसे दूध चॉकलेट को लेकर भी ज्यादा क्रेविंग थी.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
how carbohydrate rich foods cravings related to depression tells study depression me kis tarah ki cravings hoti hai
Short Title
मीठा या खट्टा नहीं, Depression में इस तरह के फूड्स खाने की होती है क्रेविंग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Carvings in Desperation
Caption

Carvings in Desperation

Date updated
Date published
Home Title

मीठा या खट्टा नहीं, Depression में इस तरह के फूड्स खाने की होती है जबरदस्त क्रेविंग 

Word Count
401
Author Type
Author