Heart Attack Signs on Face: हार्ट अटैक वह स्तिथि है जब हार्ट को रक्त और ऑक्सीजन पहुंचाने वाली धमनी में रुकावट आ जाती है. ऐसे में हार्ट काम करना बंद कर देता है और जान जाने तक का खतरा रहता है. हार्ट अटैक के सामान्य लक्षणों में सीने में तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ होना है. लेकिन हार्ट अटैक आने से पहले कई लक्षण (Heart Attack Signs) नजर आते हैं जो चेहरे पर दिखते हैं. चलिए जानते हैं कि, अटैक आने से पहले चेहरे पर क्या लक्षण दिखाई देते हैं.

हार्ट अटैक आने से पहले चेहरे पर नजर आते हैं ये लक्षण (Heart Attack Warning Signs that Appear on Face)

आता है ठंडा पसीना

अगर आपको चेहरे पर बार-बार ठंडा पसीना आता है तो यह हार्ट से जुड़ी समस्याओं का कारण हो सकता है. हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में ऑक्सीजन की कमी और तनाव के कारण ऐसा हो सकता है.

जबड़े और ठुड्डी में दर्द होना

हार्ट अटैक के पहले गर्दन, ठुड्डी और जबड़े में दर्द हो सकता है. यह दर्द कई बार कान तक फैल सकता है. अगर आपको फिजिकल एक्टिविटी के दौरान ऐसा दर्द होता है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.


रिलेशनशिप को सीक्रेट रखने में ही है आपकी भलाई, जानें Private Relationship के फायदे


स्किन का रंग नीला पड़ना

शरीर में ऑक्सीजन की कमी के कारण त्वचा का रंग हल्का नीला और फीका पड़ जाता है. कई बार होंठ और आंखों के आसपास की स्किन पीली और नीली पड़ने लगती है.

चेहरे पर सूजन

चेहरे पर अचानक सूजन आना भी हार्ट अटैक का कारण हो सकता है. आंखों के नीचे और गाल पर सूजन नजर आने लगती है. ऐसा सही से खून पंप न हो पाने के कारण होता है. आपको यह सभी लक्षण नजर आते हैं तो इन्हें इग्नोर न करें. इससे समस्या बढ़ सकती है. इनके नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें.

(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
heart attack signs and symptoms appear on face that indicate warning signs heart attack ke lakshan chehre par
Short Title
हार्ट अटैक आने से पहले चेहरे पर नजर आते हैं कई लक्षण, बिल्कुल भी न करें इग्नोर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Heart Attack Signs
Caption

Heart Attack Signs

Date updated
Date published
Home Title

हार्ट अटैक आने से पहले चेहरे पर नजर आते हैं कई लक्षण, बिल्कुल भी न करें इग्नोर

Word Count
355
Author Type
Author