Health Issues Due To Office Coffee Mug- आमतौर पर ऑफिस में लोग थकान दूर करने, सुस्ती भगाने या फ्रेश महसूस करने के लिए बार-बार चाय या कॉफी पीते रहते हैं. लेकिन, ऑफिस में कॉफी ( Office Coffee Mug) या चाय पीने के लिए जिस कॉफी मग का आप इस्तेमाल करते हैं, वह आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. इसके कारण आप कई तरह की गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. 

बता दें कि ऑफिस का कॉफी मग (Coffee Mug) उतना साफ नहीं होता है, जितना कि आप इसे समझते हैं. एक स्टडी में पाया गया है कि ऑफिस के लगभग 90% कॉफी मग पर तरह-तरह के कीटाणु मौजूद होते हैं और ये आपको गंभीर रूप से बीमार कर सकते हैं.   

क्या कहती है स्टडी? 
अध्ययन में पाया गया है कि लगभग 90% ऑफिस के कॉफी मग बैक्टीरिया से दूषित होते हैं, इतना ही नहीं इनमें से 20% में मल से उत्पन्न बैक्टीरिया के निशान पाए गए हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन कीटाणुओं के पनपने की मुख्य वजह रसोई का स्पंज और कपड़े हैं, जिन्हें धोया कम जाता है. ऐसी स्थिति में जब हम इन स्पंज से कॉफी मग को पोंछते हैं, तो इसके कारण कोलीफॉर्म बैक्टीरिया और ई. कोलाई जैसे खतरनाक बैक्टीरिया मग पर चिपक जाते हैं और इसकी वजह से कई खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. 

यह भी पढ़ें: जोड़ों में रहता है दर्द? कहीं आपकी बॉडी में तो नहीं इस विटामिन की कमी, ऐसे लगाएं पता

यह शोध ऑफिस की साफ-सफाई के प्रति सजग रहने की जरूरत के बारे में बताता है, इसके लिए कॉफी मग को नियमित रूप से धोना और रसोई में इस्तेमाल होने वाले स्पंज और कपड़ों को नियमित रूप से बदलना बहुत ही जरूरी है.

बढ़ता है इन बीमारियों का खतरा

इसके कारण आपको डायरिया और उल्टी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इससे मल में खून, पेट में ऐंठन और बुखार के अलावा कई गंभीर मामलों में हेमोलाइटिक यूरेमिक सिंड्रोम (एचयूएस) नामक गंभीर स्थिति विकसित हो जाती है, जो कई बार गुर्दे की विफलता का कारण बन सकती है. 
 

इन चीजों में भी फैलती है बैक्टीरिया
जरूरी है कि आप हर रात मग को घर ले जाकर डिशवॉशर में धोएं, यह बैक्टीरिया को ज्यादा प्रभावी ढंग से मारता है. इसके अलावा आप चाहें तो एक छोटा सा मग धोने वाला उपकरण खरीद सकते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसका खतरा सिर्फ मग तक ही सीमित नहीं है. 

स्मार्टफोन, जिम के टूल्स और यहां तक कि नोटों में भी हानिकारक बैक्टीरिया पाए जाते हैं और इनमें मल भी शामिल हैं. अध्यन बताता है कि हर 6 में से 1 मोबाइल फोन में मल के निशान पाए गए हैं, इसलिए हाथ धोना बेहद जरूरी है, खासतौर से बाथरूम जाने के बाद. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

 ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Health issues due to office coffee mug making you sick shocking study results know how  coffee mug cause dehariya vomiting
Short Title
बीमार कर सकता है ऑफिस का Coffee Mug! बढ़ाता है डायरिया और उल्टी का खतरा : Study
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Health Issues Due To Office Coffee Mug
Caption

Health Issues Due To Office Coffee Mug

Date updated
Date published
Home Title

बीमार कर सकता है ऑफिस का Coffee Mug! बढ़ाता है डायरिया और उल्टी का खतरा : Study

Word Count
502
Author Type
Author