Health Benefits OF Red Banana- केला सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है, यह हर कोई जानता ही है. दिन भर एनर्जेटिक फील करने के लिए प्रोटीन रिच पीले रंग के केले का सेवन लोग खूब करते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी लाल रंग का केला खाया है? जी हां, लाल रंगे के केले को भी गुणों का भंडार माना जाता है.
लाल रंग के केले का स्वाद भी पीले केले की तुलना में ज्यादा मीठा होता है. आयुर्वेदिक हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक पोषक तत्वों से भरपूर ये सुपरफूड आपकी सेहत को चौतरफा फायदे पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं क्या हैं इसके फायदे?
लाल केला खाने के फायदे
गट हेल्थ
लाल केला गट हेल्थ को काफी हद तक सुधारने में मदद करता है, इसके अलावा अगर आप कब्ज जैसी समस्या से जूझ रहे हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए लाल केले को कंज्यूम कर सकते हैं. बता दें कि फाइबर रिच लाल केला आपकी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर वेट लॉस जर्नी को भी आसान बनाने में मदद कर सकता है.
इम्यून सिस्टम
लाल केला आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद कर सकता है, आप कमजोर इम्यूनिटी की वजह से बार-बार बीमार पड़ जाते हैं, तो आप लाल केले को अपने डाइट में जरूर शामिल करें. वहीं थकान और कमजोरी को दूर करने के लिए या फिर एनर्जेटिक महसूस करने के लिए भी लाल केले को डाइट में शामिल कर सकते हैं. आयरन रिच लाल केला एनीमिया की समस्या को दूर करता है.
हार्ट हेल्थ
लाल केला हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है, लाल केला आपकी हार्ट हेल्थ को काफी हद तक सुधार सकता है. ऐसे में अगर आप अपनी हड्डियों को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो लाल केले को अपने डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं. सही मात्रा में और सही तरीके से अगर लाल केले का सेवन किया जाए तो आपकी सेहत के लिए यह वरदान साबित हो सकता है.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Health Benefits OF Red Banana
Red Banana: पीले नहीं, गुणों की खान हैं लाल केले, फायदे जान आज से ही खाना कर देंगे शुरू