डीएनए हिंदीः आमतौर पर लोग कई तरह की गंभीर बीमारियों में नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं नीम की पत्तियों के (Neem Flower) अलावा इसके फूल भी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं. बता दें कि आयुर्वेद में नीम के पेड़ के सभी हिस्सों जैसे फलों, पत्तियों, छाल और फूलों का इस्तेमाल तरह-तरह के रोगों को दूर करने के लिए किया (Neem Flower Benefits) जाता है. नीम के फूलों का अलग अलग तरह से इस्तेमाल करने से सेहत और स्किन दोनों को कई लाभ मिलते हैं और ये फूल भी कई बीमारियों को दूर करने में फायदेमंद माना जाता है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से (Neem Ka Phool) बता रहे हैं कि नीम के फूल सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है और इससे कौन कौन सी समस्याएं दूर रहती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...
ब्लड शुगर लेवल करे कंट्रोल
आयुर्वेद में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए नीम के फूल का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. दरअसल नीम के फूल में एंटीडायबिटीक गुण पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मददगार हैं. ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को नीम के फूलों का पाउडर का सेवन जरूर करना चाहिए.
वैक्सीनेशन नहीं, कम उम्र के लोगों की अचानक हो रही मौत के पीछे ये है बड़ी वजह
स्किन से जुड़ी समस्याओं को करते हैं दूर
इसके अलावा स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए के लिए भी नीम के फूल का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. दरअसल नीम के फूल में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं और फोड़े-फुंसियों के इलाज में नीम के फूलों का इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि इससे स्किन की अशुद्धियों को ठीक करने में मदद मिलती है. इसके लिए स्किन पर नीम के फूलों को सुखाकर इसका पाउडर बनाकर लगाएं.
पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाए
पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाए रखने के लिए भी नीम के फूल का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. बता दें कि नीम के फूलों का इस्तेमाल करने से कब्ज, गैस और अपच की समस्या से राहत मिलती जल्द ही राहत मिलती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पत्तियां-छाल ही नहीं, नीम के फूल भी सेहत के लिए हैं वरदान, जानें क्या हैं इसके फायदे