पिछले कुछ सालों में पूरी दुनिया ने कोरोना वायरस नामक महामारी का सामना किया है, जिसने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है. अभी हम इस महामारी से पूरी तरह उबर भी नहीं पाए हैं कि एक और वायरस ने चिंता बढ़ा दी है और वो है H1N1 वायरस. H1N1 जिसे स्वाइन फ्लू के नाम से भी जाना जाता है, एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है और लोगों में डर का माहौल पैदा कर रहा है, ठीक वैसे ही जैसे कोरोना वायरस ने किया था. एक रिपोर्ट में सामने आया है कि जनवरी 2025 में 16 राज्यों में 516 लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आए और 6 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
रिपोर्ट में क्या आया सामने
नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2025 में 16 राज्यों में 516 लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आए और 6 लोगों की इलाज के दौरान मौत हईं. सबसे ज्यादा मौतें केरल में हुईं, जहां 4 लोगों की जान गई, जबकि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में 1-1 मौत हुई.
वायरस कहां-कहां फैल रहा है?
एनसीडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में स्थिति बेहद खराब बनी हुई है. एनसीडीसी ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली में स्वाइन फ्लू को लेकर निगरानी बढ़ाने का अनुरोध किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट में एनसीडीसी ने कहा कि साल 2024 में 20,414 लोग इस संक्रमण की चपेट में आए, जिनमें से 347 लोगों की मौत हुई.
कई राज्यों में H1N1 के मामलों की संख्या इस प्रकार है:
- तमिलनाडु: 209 मामले
- कर्नाटक: 76 मामले
- केरल: 48 मामले
- जम्मू-कश्मीर: 41 मामले
- दिल्ली: 40 मामले
- पुडुचेरी: 32 मामले
- महाराष्ट्र: 21 मामले
- गुजरात: 14 मामले
यह भी पढ़ें:महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा होता है UTI का खतरा, इन 6 चीजों से करें परहेज
क्या है लक्षण
- बुखार
- खांसी
- गले में खराश
- नाक बहना या बंद होना
- शरीर में दर्द
- थकान
- उल्टी या दस्त
बचाव के उपाय
- हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं, खासकर खांसने और छींकने के बाद.
- अगर आपमें फ्लू के लक्षण हों तो बीमार लोगों से दूर रहें और अन्य लोगों के साथ निकट संपर्क से बचें.
- खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को टिशू या कोहनी से ढकें. इस्तेमाल किए गए टिशू को तुरंत फेंक दें और अपने हाथ धो लें.
- पर्याप्त नींद लें, स्वस्थ आहार लें और नियमित रूप से व्यायाम करें. एक मजबूत इम्यून सिस्टम वायरस से लड़ने में मदद करता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

H1N1
कोरोना की तरह डराने लगा H1N1 वायरस, 516 लोग संक्रमित, 6 मरीजों की मौत