Guava Leaves Benefits: अमरूद खाना सेहत के लिए अच्छा होता है. यह फल ही नहीं, इसकी पत्तियां भी सेहत के लिए लाभकारी होती हैं. इन पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल गुण, फाइबर विटामिन सी होता है. इन्हें चबाने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं. आप सुबह खाली पेट अमरूद की पत्तियों (Guava Leaves For Health) को चबा सकते हैं. यह शरीर को डिटॉक्स करने में भी मददगार होती हैं. आयुर्वेद के मुताबिक इन पत्तियों को चबाने से 5 जबरदस्त फायदे (Amrood Ke Patte Khane Ke Fayde) मिलते हैं. चलिए इनके बारे में बताते है.
अमरूद की पत्तियां चबाने से मिलने वाले फायदे (Benefits Of Chewing Guava Leaves)
मुंह की दुर्गंध के लिए
मुंह से आने वाली दुर्गंध को दूर करने के लिए अमरूद के पत्ते चबाने चाहिए. इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ़्लेमेटरी गुण होते हैं जो मुंह की दुर्गंध को दूर करने के साथ ही दांतों के दर्द और मसूड़ों की सूजन को कम कर सकते हैं.
डायबिटीज मरीज के लिए
डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए भी अमरूद की पत्तियां चबा सकते हैं. यह सेहत के लिए अच्छी होती हैं. इन्हें चबाना हार्ट हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है.
बेहतर पाचन के लिए
पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने के लिए अमरूद की पत्तियों को चबाना अच्छा होता है. यह पेट संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मददगार होते हैं. इन्हें चबाने से कब्ज से राहत मिलती है.
मुंह के छालों के लिए
पेट की गर्मी के कारण मुंह में छाले हो जाते हैं. जिसकी वजह से परेशानी होती है. छालों के कारण खाना खाने में परेशानी होती है. इससे राहत के लिए अमरूद की पत्तियां चबानी चाहिए.
वजन कम करने के लिए
रोजाना अमरूद की पत्तियों को चबाने से तेजी से वजन कम कर सकते हैं. आप इन पत्तियों को उबालकर या इसकी चाय बनाकर भी पी सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Guava Leaves Benefits
डायबिटीज से लेकर डाइजेशन तक के लिए फायदेमंद हैं इस फल के पत्ते, मिलेंगे और भी फायदे