Bar Bar Peshab Aane ke Karan: किसी को बार-बार पेशाब आने की समस्या होती है तो वह इससे परेशान हो जाता है. बार-बार पेशाब आने की समस्या कई कारणों (Frequent Urination Causes) से हो सकती है. इसके लिए कई कारण जिम्मेदार होते हैं. अगर आप या आपके घर में इस समस्या से परेशान हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि, आखिर इसके पीछे क्या कारण होते हैं. किन वजहों से लोगों को बार-बार पेशाब की समस्या का सामना करना पड़ता है.
बार-बार पेशाब आने के कारण (Frequent Urination Causes)
डायबिटीज
डायबिटीज होने पर कई लक्षण नजर आते हैं. बार-बार पेशाब आने की समस्या इन्हीं में से एक है. डायबिटीज में किडनी ब्लड को फिल्टर करने के लिए अधिक काम करती हैं इसी कारण अधिक लिक्विड रिलीज होता है.
प्रेग्नेंसी
महिलाओं में प्रेग्नेंसी के कारण बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है. भ्रूण शरीर के अंदर अधिक जगह घेरता है जिसके कारण ब्लैडर सिकुड़ जाता है. इस वजह से बार-बार यूरिनेशन के लिए जाना पड़ता है.
प्रोस्टेट
पुरुषों में छोटी सी एक ग्रंथि प्रोस्टेट होती है. अगर यह बढ़ जाती है तो पुरुषों को बार-बार पेशाब की समस्या होती है. बड़े प्रोस्टेट आपके यूरिनरी सिस्टम पर दबाव पड़ता है जो यूरिनेशन का कारण बनता है.
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
अगर यूरिनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन हो जाता है तो इसके कारण भी पेशाब बार-बार आता है. किडनी, पेशाब की नली, ब्लैडर, यूरेथ्रा कहीं पर भी इंफेक्शन के कारण यह समस्या हो सकती है. इस समस्या के कारण बार-बार पेशाब के अलावा पेशाब करते समय जलन और दर्द भी महसूस हो सकता है.
ओवरएक्टिव ब्लैडर
कई बार ओवरएक्टिव ब्लैडर के कारण भी बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है. ऐसा होने पर पेशाब आने के अलावा तेजी से दबाव बनता है और यूरिन लीक भी हो जाता है. अगर आपको यह समस्या होती है तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Frequent Urination
इन बीमारियों की तरफ इशारा करती है बार-बार पेशाब आने की समस्या, हो जाएं सावधान!