डीएनए हिंदीः  Flu Symptoms in Hindi- मौसम में बदलाव होते ही लोगों में फ्लू (Flu)  यानी सर्दी-जुकाम का खतरा बढ़ने लगता है. बारिश और ठंड के दिनों में अक्सर लोगों को फ्लू की समस्या से जूझना पड़ता है. बारिश के बाद अब ठंड ने दस्तक दे दी है.  ऐसे में फ्लू फैलना लाजमी है. मेडिकल की भाषा में इसे इन्फ्लूएंजा (Influenza) कहते हैं. आमतौर पर फ्लू (Cold) होने पर गले में खराश, नाक बहना, खांसी, बदन में दर्द और थकान जैसी समस्या पैदा होती है लेकिन कई अन्य बीमारियों जैसे HIV, निमोनिया और हाल ही में आए कोरोना वायरस इत्यादि के शुरुआती लक्षण भी हो सकते हैं. चलिए जानते हैं और कौन-कौन सी बीमारियों में सर्दी जुकाम जैसे ही लक्षण दिखाई देते हैं.

इन बीमारियों में भी दिखाई देते हैं फ्लू जैसे समान लक्षण (Symptoms Like Flu) 

ह्युमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस (HIV) 


अभी तक HIV का कोई प्रभावी इलाज नहीं मिल पाया है, ऐसे में इससे संक्रमित होने वाले व्यक्ति के पास कोई उपाय नहीं बचता. यह वायरस उनके जीवन में हमेशा के लिए रह जाता है. हालांकि व्यक्ति को स्वस्थ रखने और शरीर से इस वायरस की मात्रा को कम करने का उपचार किया जाता है. इस वायरस की वजह से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर बुरा असर पड़ता है. इसके फैलने पर शुरुआती लक्षण बिल्कुल फ्लू जैसे ही दिखाई देते हैं जो कि संक्रमण के बाद लगभग 2 3 हफ्तों तक बना रहता है. इसमें फ्लू जैसे समान लक्षण जैसे बुखार, ठंड लगना, चकत्ते, रात को पसीना या मांसपेशियों में दर्द आदि देखने को मिलता है.

HIV

यह भी पढ़ेंः आर्थराइटिस के लिए कोविड भी जिम्मेदार, जानिए गठिया के शुरुआती लक्षण और बचाव


ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) 


हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो यह बीमारी तब होती है जब व्यक्ति के फेफड़ों तक हवा पहुंचाने वाली ब्रोन्कियल नलियों में सूजन आ जाती है. जिससे बलगम, गले में खराश और सुस्ती के साथ खांसी जैसी समस्या पैदा होती है. यह बीमारी दो तरह की होती है जिसे अक्यूट ब्रोंकाइटिस और क्रोनिक ब्रोंकाइटिस कहते हैं.

Bronchitis


मेनिन्जाइटिस (Meningitis)

इस बीमारी के शुरुआती लक्षण भी फ्लू के समान होते हैं जिसमें बुखार, सांस आसमान्य होना, लगातार रोना चेहरे पर छोटे-छोटे दाने, उल्टी, आंखों से पानी बहना यह सभी लक्षण दिखाई देते हैं. मेनिन्जाइटिस  चोट, कैंसर, कुछ दवाओं और अन्य प्रकार के संक्रमणों से भी हो सकता है.

Meningitis

निमोनिया (Pneumonia)

निमोनिया के शुरुआती लक्षण सर्दी जुकाम की तरह कम चिंताजनक लगते हैं. इसकी समस्या तब पैदा होती है जब  संक्रमण एक या दोनों फेफड़ो में सूजन पैदा करता है. ऐसी स्थिति में फेफड़ों का संक्रमण खांसी, बुखार, ठंड लगना, थकान और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण पैदा कर सकता है. 

Pneumonia |

यह भी पढ़ेंः Uric Acid Cure: इस हरे पत्ते को चबाने से छन जाएगा यूरिक एसिड, आर्थराइटिस की है दवा

रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (Respiratory Syncytial Virus (RSV)

रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (RSV) के संक्रमण होने से फ्लू के समान लक्षण दिखाई देते हैं यह एक सामान्य वायरस है जो आमतौर पर हल्के, सर्दी जैसे लक्षणों का कारण बनता है, जिससे अधिकांश लोग एक या दो हफ्तों में ठीक हो जाते हैं. यह बीमारी बच्चों और वृद्ध जनों में गंभीर रूप ले लेती है. इसमें भी फ्लू जैसे समान लक्षण जैसे नाक बहना, भूख में कमी, खांसी, छींकना, बुखार और घरघराहट दिखाई देते हैं.

Respiratory Syncytial Virus (RSV)

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Flu Symptoms can causes HIV Bronchitis Meningitis Pneumonia flu ke lakshan kya hain
Short Title
फ्लू के लक्षणों को न करें नजरअंदाज, हो सकती है ये गंभीर बीमारियां
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Flu Symptoms
Caption

इन बीमारियों में भी दिखते हैं सर्दी जुकाम जैसे लक्षण

Date updated
Date published
Home Title

इन बीमारियों में भी दिखते हैं सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण, फ्लू समझने की गलती ले सकती है जान