ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माने जाते हैं. इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स डाइट में ड्राई फ्रूट्स को शामिल करने की सलाह देते हैं. इन ड्राई फ्रूट्स में अखरोट (Walnut) भी काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. यहां तक की इसे काजू-बादाम से भी ज्यादा दमदार माना जाता है. बता दें कि अखरोट में अन्य मेवों की तुलना में अधिक ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है.
साथ ही इसमें मैंगनीज, कॉपर और फास्फोरस जैसे खनिज भी (Walnut Health Benefits) भरपूर मात्रा में पाए जाते है. यह दिल और दिमाग के साथ ओवरऑल हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करता है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या हैं इसके फायदे और कैसे करें इसका सेवन?
क्या हैं इसके फायदे
- इसमें मौजूद पॉलीफेनोल्स और विटामिन E मस्तिष्क को सक्रिय रखते हैं और याददाश्त और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं.
- अखरोट में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस मौजूद होते हैं, जो कि हड्डियों की मजबूती और विकास में मददगार साबित होते हैं.
यह भी पढ़ें: 90 घंटे काम की बहस में घिरे L&T के चेयरमैन SN Subrahmanyan, जानें लांग वर्किंग आवर्स कितना खतरनाक?
- इसके अलावा अखरोट का नियमित सेवन करने से टाइप-2 डायबिटीज के जोखिम को कम करता है, यह ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखता है.
कैसे करें इसका सेवन?
बता दें कि आप इसका सेवन कई तरीकों से कर सकते हैं. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक सुबह खाली पेट अखरोट खाना सबसे ज्यादा फायदेमंद है. इसके अलावा इसे सलाद, शेक, स्मूदी या दही में मिलाकर खा सकते हैं. साथ ही इसका पाउडर बनाकर इसे आटे या मिठाई में भी शामिल किया जा सकता है. इन तरीकों से इसका सेवन करने से आपको फायदा जरूर मिलेगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से..
- Log in to post comments

Walnut Benefits
शरीर को फौलादी बना देगा ये Dry Fruit, काजू-बादाम से ज्यादा है दमदार