सदियों से लहसुन (Garlic) अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है और इसका इस्तेमाल सालों से आयुर्वेद में कई बीमारियों के इलाज में (Garlic Benefits) किया जाता रहा है. खासतौर से कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol Remedy) और दिल के मरीजों के लिए यह काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. हालांकि इसके इस्तेमाल का सही तरीका आपको मालूम होना चाहिए. ऐसे में आइए जानते हैं लहसुन खाने के फायदे क्या हैं और इसका सेवन का सही तरीका क्या है...
दिल के स्वास्थ्य के लिए है फायदेमंद
लहसुन दिल की सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है, यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने, कोलेस्ट्रॉल कम करने और खून के थक्के बनने से रोकने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें: Good News: बेझिझक अंडा खा सकेंगे Cholesterol के मरीज, वैज्ञानिकों ने खोज निकाली नई तरकीब
इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए
लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीमाइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं, जिससे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद मिलती है. यह सर्दी, जुकाम और अन्य इन्फेक्शन से लड़ने में शरीर की मदद करता है.
पाचन तंत्र को रखे स्वस्थ
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक लहसुन डाइजेस्टिव एंजाइम्स के उत्पादन को बढ़ाकर पाचन में सुधार करता है, इससे कब्ज से राहत मिलती है और पेट की समस्याएं दूर होती हैं. इतना ही नहीं यह हेलीकॉबैक्टर पाइलोरी बैक्टीरिया से लड़ता है, जो पेट के अल्सर का कारण बन सकता है.
इसके अलावा और भी हैं कई फायदे
बता दें कि लहसुन इन फायदों के अलावा वजन घटाने में मदद करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को स्वस्थ रखने और बालों के विकास को बढ़ावा देने डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें: Indigestion Treatment: खाने के तुरंत बाद खा लें ये चीज, नहीं होगा अपच
कब और कैसे करें इसका सेवन?
बता दें कि आप इसका लाभ उठाने के लिए सुबह खाली पेट एक या दो कली कच्चा लहसुन का सेवन कर सकते हैं. इसे आप चबाकर भी खा सकते हैं या फिर इसे दही या शहद के साथ मिलाकर भी खाया जा सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Cholesterol को नसों से खींचकर बाहर निकाल देगा लहसुन, बस जान लें खाने का सही तरीका