हर किसी को डाइट में ड्राई फ्रूट्स जरूर शामिल करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि कुछ खास तरह के मेवे शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मददगार माने जाते हैं. इनमें अंजीर भी (Soak Figs Overnight) शामिल है. अंजीर को आप सूखा और कच्चा दोनों तरह से डाइट में शामिल कर सकते हैं. इसमें मौजूद प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन और कॉपर, मैक्रो- और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स कई गंभीर बीमारियों को दूर रखने में मदद करते हैं.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अंजीर इन (Figs Benefits) लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, नियमित रूप से इसके सेवन से इन समस्याओं से राहत मिल सकती है. तो आइए जानते हैं क्या हैं इसके 6 बड़े (Anjeer Ke Fayde) फायदे...
इन लोगों के लिए वरदान है अंजीर
मोटापा से जूझ रहे लोगों के लिएआ
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जो लोग मोटापे से जूझ रहे हैं, वह अंजीर का सेवन कर सकते हैं. दरअसल, इसमें प्राकृतिक मिठास होती है और कैलोरी की मात्रा भी काफी कम होती है, ऐसे में इसके सेवन से वजन को कम करने में मदद मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: Women's Day 2025: किस उम्र में ज्यादा होती है Uterus Lump की समस्या? जानें बच्चेदानी में गांठ बनना कितना सामान्य
खून की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए
खून की कमी यानी एनीमिया की समस्या सबसे ज्यादा महिलाओं में देखी जाती है. अंजीर में आयरन की अच्छी मात्रा होती है और यह हीमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ाने में मददगार कर सकती है. इसलिए महिलाओं को भीगे अंजीर का सेवन करना चाहिए.
स्किन की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक अंजीर का सेवन करने से स्किन को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद मिल सकती है. ऐसे में स्किन संबंधी समस्या से जूझ रहे लोग भी इसका सेवन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पीली नहीं, Diabetes समेत इन 7 बीमारियों की 'काल' है काली हल्दी
इसके अलावा ये लोग भी करें सेवन
वहीं अंजीर में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो पाचन तंत्र को बेहतर बनाने और पेट को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है. इसलिए पेट से जुड़ी समस्या से जूझ रहे लोगों को भी इसका सेवन करना चाहिए.
इसके अलावा हड्डियों की समस्या से जूझ रहे लोग, दिल की सेहत को दुरुस्त रखने के लिए आपको अंजीर का सेवन जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अंजीर को रात भर भिगोकर सुबह खाली पेट इसका सेवन कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Anjeer Benefits
Anjeer Benefits: इन 6 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं अंजीर! इस तरह खाएंगे तो मिलेगा डबल फायदा