इरेग्युलर पीरियड्स (Irregular Periods) या अनियमित मासिक धर्म महिलाओं में होने वाली एक कॉमन प्रॉब्लम है. कई बार महिलाओं को पीरियड्स जल्दी आ जाते हैं तो कई बार पीरियड्स थोड़े लेट भी हो जाते हैं. इसके पीछे कई कारण शामिल हैं. इसमें तनाव, खानपान में बदलाव और अन्य कई कारण शामिल हैं. लेकिन, अगर पीरियड्स हमेशा समय पर आते हैं और इस बार एक हफ्ते से ज्यादा देरी हो चुकी है तो इसके लक्षणों पर खास ध्यान देने की जरूरत है. ऐसी स्थिति में प्रेगनेंसी टेस्ट (Pregnancy Test) जरूर कराएं. क्योंकि ये लक्षण प्रेगनेंसी (Pregnancy Symptoms) की ओर इशारा करते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...
प्रेगनेंसी की ओर इशारा करते हैं शरीर में दिखने वाले ये बदलाव
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक शरीर में दिखने वाले कुछ बदलावों से पीरियड्स मिस होने के सही कारण का पता चल सकता है. दरअसल अगर आपको लग रहा है की आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं तो इस स्थिति में अपने शरीर में दिखने वाले कुछ बदलावों पर खास ध्यान दें. ऐसी स्थिति में आपको मूड में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसलिए अगर आपको मूड स्विंग हो रहे है तो टेस्ट जरूर करवा लें. इसके अलावा प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को काफी ज्यादा थकान महसूस होती है और प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षणों में जी मिचलाने जैसी परेशानी हो सकती है. ऐसे में एक बार प्रेग्नेंसी टेस्ट कराएं.
यह भी पढे़ं- छोटी-छोटी बीमारियों में लेते हैं Antibiotics? इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकते हैं ये नुकसान
क्या हैं इसके शुरुआती लक्षण
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक प्रेगनेंसी के शुरुआती दौर में थकान महसूस होना आम बात है. दरअसल ऐसा हार्मोनल बदलावों के कारण होता है. इस स्थिति में महिलाओं को चक्कर आने की परेशानी भी हो सकती है. साथ ही प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण में सांस लेने में परेशानी होना शामिल है. अगर आपको स्तन भारी, निपल्स के आसपास का क्षेत्र गहरा, उल्टी, बार-बार पेशाब आना, हल्का रक्तस्राव जैसे ये अन्य लक्षण दिखें तो इसपर ध्यान दें, क्योंकि ये प्रेगनेंसी का संकेत हो सकते हैं.
World Kidney Day 2024: ये 5 गलत आदतें किडनी को पहुंचाती हैं भयंकर नुकसान, तुरंत करें सुधार
घर में टेस्ट करते समय इन बातों का रखें ध्यान
इसके लिए केवल एक टेस्ट पर भरोसा ना करें. ऐसी स्थिति में एक से ज्यादा टेस्ट करके देखें और अगर सब पॉजिटिव आ रहे तो डॉक्टर से कंसल्ट करें. इसके अलावा हमेशा साफ-सुथरी प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करें. ध्यान रहे यूरिन की मात्रा पर्याप्त होनी चाहिए. क्योंकि बहुत कम मात्रा में यूरिन सही रिजल्ट नहीं दे सकती. साथ ही टेस्ट करने के बाद रिजल्ट के लिए करीब 5-10 मिनट तक रुकें. ताकि आपको सही रिजल्ट मिल सके.
Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Periods मिस होने पर शरीर में दिखने वाले ये लक्षण हो सकते हैं Pregnancy के संकेत, तुरंत कराएं टेस्ट