डीएनए हिंदी: Difference Between Normal Fever And Viral Fever - सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में तापमान में गिरावट के कारण सर्दी खांसी, जुकाम और बुखार जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. बता दें कि इस मौसम में रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता (Normal Fever) कमजोर हो जाती है और इस वजह से बैक्टीरिया और वायरस तेजी से फैलने लगते हैं. ऐसे में सर्दी, खांसी, बुखार और सिरदर्द की समस्या होने लगती है. यही वजह है कि इस मौसम में लोग सामान्य और वायरल दोनों बुखार की चपेट में आ जाते हैं. हालांकि लोगों के लिए सामान्य और वायरल बुखार (Viral Fever) में अंतर समझ पाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन इन दोनों के बीच अंतर समझना बहुत ही जरूरी है, ताकि सही समय पर इसका सही इलाज किया जा सके. आइए जानते हैं क्या है इन दोनों में अंतर...
क्या है सामान्य और वायरल बुखार में अंतर (Normal Fever And Viral Fever)
दरअसल इन दोनों ही बुखार की शुरुआत बुखार और बदन दर्द से होती है. ऐसे में कई लोग यह समझ नहीं पाते कि उनका बुखार सामान्य है या वायरल संक्रमण. लेकिन सामान्य और वायरल बुखार में अंतर करना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि दोनों के लक्षण और इलाज काफी अलग होते हैं. इतना ही नहीं सामान्य बुखार आमतौर पर हल्का होता है और दवा लेने से ठीक भी हो जाता है. लेकिन वायरल बुखार खतरनाक हो सकता है और यह इन्फ्लूएंजा और डेंगू जैसी बीमारियों का संकेत हो सकता है.
शरीर में दिखें ये लक्षण तो हो सकती है कैल्शियम की कमी, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी
बता दें कि सामान्य बुखार आमतौर पर बैक्टीरिया या वायरस के कारण होता है और ये आमतौर पर हल्के संक्रमण के कारण होते हैं, जिनसे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली लड़ सकती है. इसमें सामान्य फ्लू, गले का संक्रमण या मामूली वायरल संक्रमण शामिल होते हैं. वहीं वायरल बुखार का मुख्य कारण गंभीर वायरल संक्रमण जैसे इन्फ्लूएंजा, डेंगू, चिकनगुनिया आदि होते हैं और ये वायरस शरीर की प्रतिरक्षा को कमजोर करते हैं. इसकी वजह से तेज बुखार और अन्य लक्षण नजर आते हैं. ऐसी स्थिति में वायरल बुखार का इलाज डॉक्टर से कराना बहुत जरूरी है.
क्या हैं वायरल बुखार के लक्षण (Symptoms Of Viral Fever)
- मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द की समस्या
- सिरदर्द और थकान होना
- गले में खराश की समस्या
- नाक बहने की समस्या
- शरीर का तापमान 104 डिग्री तक जाना
- चेहरे में सूजन की समस्या
- डिहाइड्रेशन होना
- कभी-कभी ठंड लगना
- आंखों का लाल होना
- स्किन पर लाल चकत्ते
ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? जानें क्या है कारण और बचाव के उपाय
वायरल बुखार हो तो अपनाएं ये घरेलू उपाय (Viral Fever Home Remedies)
-पानी और अन्य तरल पदार्थों का सेवन बढ़ा दें
-कमरे का तापमान ठंडा रखें और मोटा कंबल ओढ़ने से बचें. साथ ही ज्यादा मोटे कपड़े न पहनें
-ठंडे या गर्म पानी से नहाने की बजाय हल्के गुनगुने पानी से नहाएं तो बेहतर होगा
-पर्याप्त आराम करें क्योंकि ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी करने से तापमान बढ़ सकता है
- ऐसी स्थिति में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी से भरपूर चीजों का सेवन करें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
सामान्य बुखार और वायरल फीवर में क्या है अंतर? इन लक्षणों से करें पहचान