डीएनए हिंदीः आजकल अधिकतर लोग लाइफस्टाइल की वजह से ब्लड शुगर की समस्या का सामना कर रहे हैं. व्यक्ति को ब्लड शुगर (Diabetes) की समस्या हो जाए तो उसे कुछ भी मीठा खाने से परहेज करना पड़ता है. ब्लड शुगर (Diabetes) अधिक बढ़ जाने के कारण डॉक्टर्स उन्हें मीठे फलों को खाने से भी मना कर देते हैं. जब पैनक्रियाज सही मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता हैं ऐसे में इंसुलिन का सही प्रयोग न होने की वजह से ब्लड में शुगर (Diabetes) की मात्रा बढ़ जाती है. डायबिटीज (Diabetes) होने की वजह से मरीजों को चीनी का सेवन बंद करना पड़ता है.
डायबिटीज में मीठे फलों को खाने की होती है मनाही (Diabetes Patients Not Eat Sweet Fruits)
डायबिटीज के मरीजों के कुछ भी मीठा खाने से ब्लड शुगर बढ़ जाता है. ऐसे में मीठी चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए. डायबिटीज के मरीजों को सभी मीठे फल न खाने की सलाह दी जाती है. हालांकि किसी का भी मौसमी फलों को खाने पर कंट्रोल करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. अब गर्मियों का मौसम आ चुका है ऐसे में डायबिटीज के मरीजों का आम का सेवन करने से खुद को रोकना मुश्किल हो सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या डायबिटीज के मरीज आम खा सकते हैं और कितनी मात्रा में खा सकते हैं.
यह भी पढ़ें - हड्डियों के बीच में जमे यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देंगे ये देशी नुस्खे, जोड़ों का दर्द हो जाएगा छूमंतर
क्या डायबिटीज में आम खाना है सुरक्षित (Diabetes & Mangoes)
आम बहुत ही मीठा फल होता है. ऐसे में यह शुगर के मरीज के लिए सुरक्षित नहीं होता है. आम खाने से शुगर की मात्रा बढ़ जाती है. हालांकि हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते है कि डायबिटीज मरीज कम मात्रा में आम खा सकते हैं. थोड़ी मात्रा में आम खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है. आम में शुगर के साथ ही कार्ब्स मौजूद होते हैं. कार्ब्स फाइबर के प्रमुख स्रोत हैं. यह ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं. आम में जरूरी मात्रा में विटामिन और मिनरल्स भी मौजूद होते हैं.
डायबिटीज मरीज कितनी मात्रा में खाएं आम (Diabetes & Mangoes)
डायबिटीज मरीज आम खा सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि एक साथ बहुत सारे आम न खाएं. आपकी शुगर कंट्रोल में है तो आपको 1/2 कप (82.5 ग्राम) मात्रा में आम खाना चाहिए. आम खाने के बाद आपको ब्लड शुगर चैक करना चाहिए. इस प्रकार आप ब्लड शुगर के मुताबिक आम का सेवन कर सकते हैं. आम के अलावा कच्चा आम खाने से शुगर की मात्रा कम होती है. डायबिटीज के मरीज गर्मियों में खरबूजा, अमरूद, पपीता, कीवी और नाशपाती भी खा सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या शुगर पेशेंट कर सकते हैं आम का सेवन, जानें कितनी मात्रा में खाना है सही