Diabetes: शरीर में इंसुलिन की कमी या इंसुलिन के सही इस्तेमाल न होने की वजह से डायबिटीज की समस्या हो जाती है. डायबिटीज के कारण ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है. बढ़ती उम्र के साथ डायबिटीज हो सकती है. हार्मोन असंतुलन, मोटापे और तनाव के कारण ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है.
डायबिटीज होने पर बार-बार पेशाब आने की समस्या होती है. इसके कारण ज्यादा प्यास लगती है. डायबिटीज की वजह से थकान और कमजोरी महसूस होती है. चोट लगने पर जल्दी से घाव भरता नहीं है. हाई ब्लड शुगर लेवल हाथ-पैरों में सुन्नपन, झुनझुनी और दर्द का कारण भी बनता है.
डायबिटीज के लिए घरेलू उपाय (Diabetes Control Remedies)
करेले का जूस
हाई ब्लड शुगर लेवल को काबू में करने के लिए करेला बहुत ही फायदेमंद होता है. इसका कड़वा स्वाद ब्लड शुगर लेवल को कम करता है. आप इसका जूस बनाकर पी सकते हैं.
इन कारणों की वजह से होता है Motiyabind, भूलकर भी इग्नोर न करे इसके ये लक्षण
नीम के पत्ते
नीम की पत्तियां डायबिटीज में रामबाण इलाज साबित हो सकती हैं. नीम की कड़वी पत्तियां ब्लड शुगर लेवल के कंट्रोल करने में मदद करती हैं. आप इन पत्तियों को ऐसे ही चबा सकते हैं या इसके पाउडर का सेवन कर सकते हैं.
मेथी के दाने
डायबिटीज के लिए मेथी पाउडर भी अच्छा होता है. यह ग्लूकोज की मात्रा को बेहतर करता है जिससे शुगर लेवल को मैनेज कर सकते हैं. आप सुबह खाली पेट पानी और उसके बीजों का सेवन कर सकते हैं.
रेगुलर एक्सरसाइज
शरीर को एक्टिव रखकर डायबिटीज को कम कर सकते हैं. आपको रोजाना वॉकिंग, जॉगिंग, स्विमिंग, आदि को रूटीन में शामिल करना चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Diabetes Care Remedies
हाई ब्लड शुगर लेवल कम करने के लिए अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय, हमेशा काबू में रहेगी Diabetes