लीजेंड्री सुपरस्टार धर्मेंद्र (Actor Dharmendra) को हाल ही में अस्पताल से निकलते हुए स्पॉट किया गया था, उनकी एक आंख पर पट्टी बंधी हुई थी जिसे देख उनके फैंस धर्मेंद्र की सेहत को लेकर फिक्रमंद हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में उनके आंखों की (Dharmendra Eye Surgery) सर्जरी हुई है. पैपराजी के सवाल पुछने पर धर्मेंद्र ने कहा- 'मैं बहुत स्ट्रॉन्ग हूं, अभी मुझमें बहुत दम है, मैं अभी भी बहुत जान रखता हूं. मेरी आंख की आई ग्राफ्ट (Eye Grafting) हुई है,  लव यू ऑडियंस, लव यू मेरे फैंस, चलो मैं आता हूं'.... 

क्या होती है Eye Grafting?

89 वर्षीय धर्मेंद्र ने अपनी आई सर्जरी कराई है, हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह कॉर्निया ट्रांसप्लांट के लिए किया जाने वाला एक ऑपरेशन होता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इस सर्जरी से डैमेज हुई कॉर्निया के सभी या कुछ भाग को निकालकर उसकी जगह पर हेल्दी डोनर टिश्यू को लगाया जाता है, जिसे केराटोप्लास्टी या कॉर्नियल ग्राफ्ट के रूप में भी जाना जाता है. 

यह भी पढ़ें:  रिसर्च में हैरान कर देने वाला खुलासा, इस तरह की दवा से बढ़ता है Heart Disease का खतरा!

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्राफ्टिंग का उपयोग नजर में सुधार, दर्द से राहत और सीरियस इंफेक्शन या डैमेज के इलाज करने के लिए किया जा सकता है.

आई ग्राफ्टिंग होती कैसे है? 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके लिए सर्जन डैमेज कॉर्निया का एक गोलाकार टुकड़ा निकालते हैं और उसे फिर डोनर कॉर्निया से समान आकार के टुकड़े से बदल देते हैं. इसके बाद डोनर कॉर्निया को बहुत बारीक टांकों के साथ सिल दिया जाता है, जिन्हें आमतौर पर 1 से 2 साल बाद हटाया जाता है. सर्जरी के बाद आंख को पूरी तरह से ठीक होने और दृष्टि को स्थिर होने में कई सप्ताह से लेकर महीनों तक का समय लग जाता है. 

कितना खर्च आता है? 

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी बताती है कि भारत में आई ग्राफ्टिंग का खर्च करीब 90 हजार से 1 लाख तक हो सकता है. यह खर्च प्रति आंख के लिए है. हालांकि शहर और हॉस्पिटल के आधार पर यह खर्च कम या फिर ज्यादा भी हो सकता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.) 

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,  इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
Dharmendra undergoes eye graft seen in bandaged eye calls himself strong know what is eye grafting kya hota hai dharmendra health update
Short Title
क्या होती है Eye Grafting? क्यों Actor Dharmendra को करानी पड़ी आंख की सर्जरी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Actor Dharmendra Eye Surgery
Caption

Actor Dharmendra Eye Surgery

Date updated
Date published
Home Title

क्या होती है Eye Grafting? 89 साल की उम्र में Actor Dharmendra को क्यों करानी पड़ी आंख की सर्जरी

Word Count
390
Author Type
Author