Deodar Tree Health Benefits: हिमालय की पहाड़ियों में आपने लंबे और सीधे वृक्ष देखे होंगे. यह देवदार के पेड़ होते हैं जिन्हें देवदारु, हिमालयी देवदार, और सिड्रस देवदार के नाम से भी जानते हैं. यह पेड़ पहाड़ों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही आयुर्वेद के मुताबिक लाभाकारी होते हैं. यह पेड़ 40 से 60 मीटर तक लंबे हो सकते हैं. कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और सिक्किम राज्यों में यह पेड़ (Himalayan Hills Deodar Tree) उगते हैं. धार्मिक दृष्टि से इसे शुभ माना जाता है. यहां हम आपको देवदार के पेड़ से मिलने वाले फायदों के बारे में बताने वाले हैं.
देवदार के पेड़ के फायदे (Benefits Of Deodar Tree)
गठिया और दर्द के लिए
देवदार में एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. देवदार के वृक्ष से तैयार तेल से आप घुटनों और जोड़ों का मालिश कर दर्द से छुटकारा पा सकते हैं. मालिश करने से गठिया और जोड़ों के दर्द से आराम मिलेगा.
डायबिटीज के लिए
देवदार की छाल का इस्तेमाल ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने में कर सकते हैं. आप देवदार की छाल से बने पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक चम्मच देवदार की छाल के पाउडर को भोजन के बाद पानी के साथ निगल लें.
शरीर में LDL Cholesterol बढ़ाती हैं ये 5 आदतें, तुरंत कर लें सुधार
स्किन के लिए
त्वचा के लिए भी देवदार फायदेमंद होता है. इसके पत्तों में एंटीफंगल गुण होते हैं. आप इन पत्तों का पेस्ट बनाकर स्किन पर लगा सकते हैं. यह खुजली और जलन को दूर करता है. इसे लगाने से त्वचा की लालिमा और सूजन को कम कर सकते हैं. इसके साथ ही यह सूखी त्वचा को नमी प्रदान करता है.
सर्दी, जुकाम और खांसी के लिए
देवदार का पेड़ सर्दी, खांसी और जुकाम में फायदेमंद हो सकता है. इसके गुण रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट से बलगम को बाहर निकालने में मदद करते हैं. देवदार तेल की बूंदों को सोंठ और पीपल के साथ लेने से फायदा मिलता है.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Deodar Tree
औषधीय गुणों से भरपूर होता है पहाड़ियों में पाए जाने वाला देवदार का पेड़, कई समस्याओं को करता है दूर