आयुर्वेद में कई ऐसे फल और सब्जियों के बारे में बताया गया है, जो सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माने (Ayurvedic Diet) जाते हैं. इन्हें डाइट में शामिल करने से कई गंभीर बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. आज हम आपको एक ऐसे ही फल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो औषधीय गुणों से (Healthy Fruits) भरपूर होता है और इसके सेवन से पेट की चर्बी (Belly Fat) को कम करने के साथ कई अन्य गंभीर बीमारियों को दूर रखने में मदद मिलती है. आइए जानें इस खास फल के बारे में और रोजाना इसके सेवन से शरीर को क्या फायदे मिलते हैं.
औषधीय गुणों से भरपूर है ये फल
दरअसल, हम बात कर रहे हैं शरीफा यानी सीताफल के बारे में, जिसे कस्टर्ड एप्पल भी कहा जाता है. बता दें कि औषधीय गुणों से भरपूर ये फल ओवरऑल हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसमें विटामिन C, पोटैशियम, विटामिन A, कॉपर, फॉस्फोरस, फाइबर और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं...
यह भी पढ़ें: आपकी नींद खराब कर सकती है शरीर में इन पौष्टिक तत्वों की कमी, तुरंत दें ध्यान
फैट बर्न में करे मदद
अगर आप बढ़ते हुए वजन की समस्या से परेशान है और इसपर काबू पाना चाहते हैं तो आज से ही इस फल का सेवन करना शुरू कर दें. बता दें कि पेट की चर्बी को कम करने के लिए अक्सर इस फल को खाने की सलाह दी जाती है. इसमें मिलने वाले तमाम तत्व गट हेल्थ को भी दुरुस्त रखते हैं. इसके अलावा पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी इस फल का सेवन किया जा सकता है.
मिलते हैं कई और भी फायदे
- यह फल हार्ट के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है और इसके सेवन से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखा जा सकता है..
- इसके अलावा इस फल का सेवन से इम्यून सिस्टम को काफी हद तक इम्प्रूव करने में मदद मिलती है.
- वहीं दिमाग को तेज और मजबूत बनाने के साथ शरीफा बोन हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.
- इसमें पाए जाने वाले तत्व आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी वरदान साबित हो सकते हैं.
- इसके अलावा सही तरीके से और सही मात्रा में शरीफा खाने से डायबिटीज को मैनेज करने में भी मदद मिल सकती है।
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पेट की चर्बी गला देगा औषधीय गुणों से भरपूर ये फल, मिलेंगे कई और भी फायदे