डीएनए हिंदी: Symptoms of Coronary Artery Disease - आजकल दिल से संबंधित बीमारियां, जैसे कोरोनारी आर्टरी ब्लॉकेज काफी तेजी से फैल रही है. यह हार्ट अटैक का मुख्य कारण बन रहा है. खाने पीने की गलत आदतें और सुस्त जीवनशैली की वजह से धमनियां ब्लॉक हो जाती हैं. कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने से भी धमनियों में प्लाक हो जाता है, जिसकी वजह आगे चलकर हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में शरीर की नसें सिकुड़ने लगती हैं या उनके बीच का गैप कम हो जाता है. लंबे समय तक ऐसा होने से व्यक्ति को एथेरोस्क्लेरोसिस (Atherosclerosis) की बीमारी हो सकती है.
एथेरोस्क्लेरोसिस (Atherosclerosis) कारण
कोरोनरी धमनी रोग की असल वजह धमनियों की दीवारों में प्लाक यानी गंदे पदार्थों का जमा होना होता है. धमनियों से ही शरीर के हर अंग में खून बहता है. आपको बता दें कि धमनी में कोलेस्ट्रॉल और कैल्शियम जमा होने के कारण ये सब ज्यादा होता है, यह गंदा पदार्थ धमनियों को ब्लॉक कर सकता है, इसके जमा होने से नसें सिकुड़ने लगती हैं और हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें- इन बीजों को फेंके नहीं, आज से स्नेक्स बनाकर खाएं तो दिल रहेगा स्वस्थ
लक्षण (Symptoms CAD)
कोरोनरी आर्टरी डिजीज के लक्षणों में सीने में दर्द होना, बेचैनी जैसे लक्षण दिखाई देना. इसके अलावा छाती में दर्द होता हो जो छाती के ठीक पीछे छाती के बीच में होता है. कंधे या जबड़े में दर्द होता है. जी मिचलाना,पसीना आना,सांस लेने में दिक्कत, सिर में दर्द भी होता है.
इलाज (Treatment and Home Remedies)
- जैसे ही ऐसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, ईसीजी करवाएं.
- जरूरत पड़ने पर आर्टरी का ऑपरेशन भो होता है.
- एंजियोग्राफी भी करानी पड़ सकती है.
- इसके अलावा ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखने से भी काफी मदद मिलती है.
- ताजे फल, सब्जियां, साबुत अनाज, फलियां और दालें खाने की कोशिश करें.
- मसालेदार खाना, तेल जंक फूड ये सब बिल्कुल ना खाएं, इससे नसों में ब्लॉकेज होती है.
यह भी पढ़ें- नसों के दर्द से पाएं छुटकारा, अपनाएं किचन के ये मसाले
डायबिटीक मरीजों के लिए पेट की समस्याएं बन सकती है खतरे की घंटी,जानिए कैसे
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Coronary Artery Disease: हार्ट अटैक का मुख्य कारण CAD, सिकुड़ जाती हैं खून की नसें