डीएनए हिंदीः हाई कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना बेहद खतरनाक होता है क्योंकि इससे हार्ट अटैक, स्ट्रोक या पैरालिसिस अटैक का खतरा बढ़ता है. खास बात ये है कि कोलेस्ट्रॉल का हाई होना भी तभी पता चलता है जब वह हद से ज्यादा बढ़ जाता है. 

हालांकि कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के संकेत शरीर के कई तरह से मिलते हैं लेकिन इसके लक्षण कई अन्य बीमारियों से मिलते जुलते या सामान्य होते हैं कि लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती. यहां आपको हाई कोलेस्ट्रॉल होने पर नजर आने वाले सबसे पहले लक्षण के बारे में बताएंगे जो आपको नसों में जम रही वसा का संकेत दे सकता है. 

यह भी पढ़ेंः हाई कोलेस्ट्रॉल की दवा ले रहे आप? ये 6 संकेत दिखते ही तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क

ब्लड में मोम जैसी चिपचिपी वसा नसों को पतला बनाने लगती हैं इससे ब्लड सर्कुलेशन गड़बड़ होने लगता है. स्वास्थ्य पोर्टल सेंट ल्यूक के अनुसार जब ब्लड में वसा धमनियां को संकुचित करने लगती है तो इसका सबसे पहला असर पैरों पर होता है. 

दर्द अगर पैर से यहां तक पहुंचे

रक्त वाहिकाएं सिकुड़ने से पैरों में रक्त का प्रवाह कम होने लगता है. क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार हाई कोलेस्ट्रॉल का पहला लक्षण पैर में दर्द हो सकता है और तब ज्यादा जब आप आराम कर रहे हों. अगर ये दर्द आपके हिप्स तक पहुंचने लगे तो समझ लें आपकी नसों पर कोलेस्ट्रॉल बहुत ज्यादा होगया है और ब्लॉकेज की संभावना बढ़ रही है. 

यह भी पढ़ेंः Cholesterol Diet: कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोक देती हैं ये सब्जियां, नसों में जकड़ी वसा तेजी पिघलेगी

अगर ये दर्द थोड़ें वॉक या एक्टिविटी के साथ कम हो और लेटने पर बढ़ जाए तो खतरे का संकेत मान लें. दर्द पैर से थाई और हिप्स तक जाना सबसे पहले लक्षण है हाई कोलेस्ट्रॉल का. 

अगर सुन्नाहट हो रही महसूस तो 
अगर दर्द के साथ हिप्स या पैर में सुन्नाहट, झनझनाहट, पैर के तलवे या उंगलियों में जलन या ठंड सी महसूस हो तो बिना देरी किए आपको अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए और कोलेस्ट्रॉल की जांच करानी चाहिए. ऐसा तभी होता है जब नसों में खून का दौरा कम होता है और पैर तक खून पहुंच कर वापस हार्ट तक नहीं जाता या हार्ट से पैर तक नहीं पहुंच पा रहा.

यह भी पढ़ेंः ये हैं स्लो हार्ट पंपिंग के लक्षण, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए आजमाएं ये 5 तरीके  

ये लक्षण भी न करें नजर अंदाज

  • अगर आपके पैर पीले पड़ रहे हों, या लालिमा हो,
  • पैरों में सूजन नजर आए
  • अगर पैर में घाव हो और वह जल्दी ठीक न हो रहा हो. खासकर पैर की अंगुली में. 
  • अगर मांसपेशियां सुन्न, कमजोर, भारी और थकी महससू हों.
  • आंखों के आसपास पीले दर्द रहित मुहासे या मस्से नजर आएं.
     

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
cholesterol first noticeable sign pain in legs with hips is dangerously clogging arteries
Short Title
कोलेस्ट्रॉल का गंभीर संकेत है शरीर के इस हिस्से में दर्द, समझ लें ब्लॉक हैं नसें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कोलेस्ट्रॉल का गंभीर संकेत है शरीर के इस हिस्से में दर्द, समझ लें ब्लॉक हैं नसें
Caption

कोलेस्ट्रॉल का गंभीर संकेत है शरीर के इस हिस्से में दर्द, समझ लें ब्लॉक हैं नसें

Date updated
Date published
Home Title

कोलेस्ट्रॉल का गंभीर संकेत है शरीर के इस हिस्से में दर्द, समझ लें ब्लॉक हैं नसें