डीएनए हिंदी: पीरियड्स के दौरान वैजाइना (Itching in Vagina) में खुजली की समस्या बहुत ही आम है लेकिन यह समस्या तब बड़ी बन जाती है जब इंफेक्शन (Infection) ज्यादा फैल जाता है और बेइंतहा खुजली होने लगती है. जी हां पीरियड्स के दौरान वैजाइना के अंदर से गंदगी साफ होती है और गंदा ब्लड (Dirty Blood) बाहर निकलता है इसलिए खुजली होती है.
यह खुजली वैजाइना से लेकर आस पास की जगहों पर होती है. इसलिए इस दौरान बहुत ज्यादा साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए. जानते हैं वैजाइना में इचिंग के कारण क्या हैं और कैसे हम इस खुजली से बच सकते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या होती है फाइब्रॉयड की समस्या, जानिए डिलीवरी के समय कैसे दिक्कत होती है
खुजली के कारण (Causes of Itching)
पुराने खून का देर से आना
अक्सर जब पीरियड्स के दौरान देर से पुराना ब्लड निकलता है तब वैजाइना में बहुत ज्यादा खुजली का एहसास होता है. या पीरियड्स खत्म होने के समय भी यही प्रॉबल्म होती है.
सूजन होना
पीरियड्स के दौरान बहुत ज्यादा खुजली होने का एक और कारण है सूजन. पीरियड के दौरान जब शरीर में बहुत ज्यादा सूजन होता है तब खुजली होती है
यह भी पढ़ें- क्या है टोमैटो फीवर, क्यों इसे टोमैटो फीवर कहते हैं
दरअसल, पीरियड्स में अगर खुशबूदार पैड का इस्तेमाल किया गया तो खुजली जरूर होगी.
पीरियड्स में वैजाइना के रास्ते से शरीर की गंदगी निकलती है, ऐसे में खुजली होगी
वैजाइना में यीस्ट या बैक्टीरिया बहुत ज्यादा होने के कारण इससे इंफेक्शन या बैक्टिरियल वैजाइनोसिस होता है. इसके लिए आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए ताकि इसकी जांच करें.
पीरियड्स के दौरान हार्मोन के लेवल में बदलाव होता है और आपकी योनि की हेल्थ पर असर पड़ता है. यह कभी-कभी यीस्ट इन्फेक्शन का कारण बनता है. यह पीरियड्स के दौरान लंबे समय तक पैड्स न बदलने या सफाई न रखने के कारण भी हो सकता है
वैजाइना ड्राइ होने से भी ऐसा होता है.
खुजली से बचने की सिंपल टिप्स (Simple tips to get rid from Itching)
- बार बार वैजाइना को गुनगुने पानी से साफ करें, योनि के अंदर सॉफ्ट टिश्यूज से साफ करें
- पैड्स को बदलते रहें, हर 4-5 घंटे में साफ पैड लें और बदलें
- खुजली से राहत पाने के लिए खुशबूदार पैड्स का नहीं हाइजीनिक पैड्स का इस्तेमाल करें
- नारियल तेल से वैजाइना को सॉफ्ट और मॉइस्चराइज करें
- सेव का सिरके का सेवन करने से भी खुजली शांत होती है
- टी ट्री ऑयल से वैजाइना की हल्की सी मालिश करने से भी खुजली कम होती है
- कई बार किसी फंगल इंफेक्शन या फिर एलर्जी की वजह से ऐसा होता है तो ऐसे में एंटी फंगल एप्लाई करें या फिर एलर्जी की दवा खा लें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
स्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Vaginal Itching: वैजाइना में खुजली के पीछे हैं ये कुछ कारण, इन घरेलू उपायों से मिलेगी राहत