हरी सब्जी में लौकी, जिसे घिया (Lauki Benefits) भी कहा जाता है सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है. यह लो कैलोरी सब्जी है, जिसे बिना किसी टेंशन के खाया जा सकता है. हालांकि कई लोग इस सब्जी को इतना(Health Tips) पसंद नहीं करते हैं. लेकिन, जब आप लौकी खाने के फायदों के बारे में जान लेंगे तो इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करेंगे.
जी हां रोजाना लौकी खाने से वजन नियंत्रित रहेगा (Diet) और शरीर हमेशा हाइड्रेटेड रहता है. इसमें विटामिन-बी, विटामिन-सी, आयरन और सोडियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर के लिए जरूरी तत्व हैं.
हार्ट हेल्थ
लौकी खाने से हार्ट हेल्थ इंप्रूव हो सकती है और लौकी हार्ट में हो रही ब्लॉकेज को मैनेज करती है, जिससे दिल से संबंधित बीमारियों का जोखिम खुद ब खुद कम होता है.
यह भी पढ़ें: क्या है Telephobia? ब्रिटेन में फोन से जुड़ी इस बीमारी की चपेट में हैं 25 लाख से ज्यादा युवा
ब्लड प्रेशर कंट्रोल करे
लौकी लो कैलोरी वेजिटेबल है और इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल कम होता है, जिससे आपके शरीर का बीपी भी मैनेज रहता है. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक लौकी का सेवन ब्लड प्रेशर को सुधार कर ब्लड के फ्लो को बेहतर बनाता है.
मोटापा
मोटापा लोगों में तेजी से बढ़ रहा है. अगर आप रोजाना लौकी का जूस खाली पेट पीना शुरू कर दें, तो इससे वजन धीरे-धीरे कम होने लगेगा और फिर कभी नहीं बढ़ेगा.
कैसे करें इसका सेवन?
बीमारियों से बचाव के लिए आपको लौकी का जूस पीना चाहिए. आप लौकी की सब्जी, हल्वा, खीर या बर्फी के साथ उसका सूप पी सकते हैं. लेकिन जूस पीना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. बताते चलें की लौकी का सेवन नियमित रूप से करने से शरीर स्वस्थ और निरोगी रहेगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

bottle gourd benefits
Heart Health से मोटापा तक में फायदेमंद है लौकी, सब्जी बनाकर नहीं इस तरह करें सेवन