अक्सर कई बार गर्म खाने-पीने की चीजों के सेवन के कारण जीभ जल जाती है, इसलिए हमेशा सलाह दी जाती है कि खाने-पीने की कोई भी चीज हो थोड़ा ठंडा करके ही इनका सेवन करें, क्योंकि जीभ जलने के कारण कई बार खाना-पीना तक दूभर हो जाता है. अमतौर पर लोग जीभ जल जाने पर बाजार (Burned Tongue Remedy) में मिलने वाली दवाओं का सहारा लेते हैं. लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं, जो इस समस्या से राहत दिलाने में आपकी मदद कर सकते हैं. ऐसे में अगर गर्म खाने-पीने के कारण अपकी (Burned Tongue Treatment) जीभ जल जाए तो आप इससे राहत पाने के लिए इन आसान घरेलू उपायों को अपना सकते हैं....

ठंडा पानी पिएं

जीभ जल जाने पर ठंडे पानी को धीरे-धीरे सिप करके पिएं. इससे आपको जलन से आराम मिल सकता है, वहीं ठंडे पानी में डुबोकर आइसक्यूब्स चूसने से भी जीभ की जलन को शांत किया जा सकता है. साथ ही ठंडे पानी में नमक मिलाकर गरारे करने से भी जलन और दर्द से राहत मिलती है. ऐसे में आप जीभ जलने पर ठंडे पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं...


यह भी पढे़ं: कमजोर हो गई है आंखों को रोशनी, लग गया है चश्मा? रोज करें ये आसान एक्सरसाइज


 

दही या दूध का करें सेवन 

इसके अलावा जीभ जल जाने पर दही या दूध पीने से भी आराम मिल सकता है. दरअस इनमें मौजूद प्रोबायोटिक्स जीभ को ठंडा करने में मदद करते हैं और इससे जीभ में जलन की समस्या दूर होती है.

घी का इस्तेमाल है फायदेमंद

इसके अलावा जब जीभ जल जाए तो उस पर घी की एक पतली परत लगा सकते हैं, ऐसा करने से जलन से आराम मिलता है. बता दें कि घी में मौजूद वसा जीभ की सतह को कोमल बनाती है और जलन को कम करने में मददगार है. साथ ही घी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं जो जीभ के जले हिस्से को संक्रमण से बचाते हैं. 

नींबू का रस है फायदेमंद 

जीभ जल जाने पर प्रभावित हिस्से पर नींबू का रस लगाने से फायदा हो सकता है. बता दें कि नींबू में विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स जैसे गुण पाए जाते हैं, जो जीभ की जली हुई सतह को ठीक करने में मददगार हो सकता है. 


यह भी पढे़ं: Cardiophobia क्या होता है? जिसमें व्यक्ति को सताने लगता है Heart Attack का डर, जानें लक्षण और इलाज


मिश्री और सोंठ का करें इस्तेमाल 

इसके अलावा मिश्री और सोंठ का पाउडर मिलाकर चबाने से भी जलन से आराम मिल सकता है. दरअसल सोंठ में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो जीभ को संक्रमण से बचाने में मदद कर सकते हैं. 

नमक के पानी से करें कुल्ला

वहीं जीभ जल जाने पर नमक के पानी से कुल्ला करने से जीभ की सूजन कम हो सकती है और इससे दर्द भी कम हो सकता है.  ऐसे में अगर खाने-पीने के कारण जीभ जल जाए तो इन आसान उपायों को अपना सकते हैं.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
best home remedies to get rid of burnt tongue problem cold water lemon juice can prevent burnt tongue
Short Title
गर्म खाने-पीने से जल जाए जीभ तो अपनाकर देंखे ये घरेलू नुस्खे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जीभ में जलन
Caption

जीभ में जलन

Date updated
Date published
Home Title

गर्म खाने-पीने से जल जाए जीभ तो अपनाकर देंखे ये घरेलू नुस्खे, जलन और दर्द से मिलेगा आराम

Word Count
566
Author Type
Author