डीएनए हिंदी: आज के समय में जब खुद को फिट रखने के लिए लोग डाइटिंग से लेकर एक्सरसाइज तक क्या कुछ नहीं करते, ऐसे में सेहत के लिए अनार खाना बहुत फायदेमंद रहेगा. अगर रोजाना डाइट में अनार को शामिल किया जाए तो ये खून बढ़ाने में मदद करता है. इसके सेवन से दिल-दिमाग और सेहत बिल्कुल ठीक रहेंगी. अनार का हर एक हिस्सा औषधी के रूप में जाना जाता है. अनार में विटामिन ए, कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन डी, पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. आइए जानते हैं अनार खाने से क्या क्या फायदे होते हैं...

अनार खाने के फायदे

-अनार के छिलके बॉडी से होने वाले रक्तस्राव को रोकते हैं, जिस वजह से यह रक्त स्राव वाली परेशानी जैसे ब्लीडिंग पाइल्स, महावारी में अधिक रक्त आना, ब्लीडिंग गम्स, नकसीर और ड़ेंगू जैसी बीमारियों में चूर्ण या काढ़ा दिया जाता है.

-जिस किसी को भी ज्यादा बोलना पड़ता है. उन्हें अनार रोजाना खाना चाहिए. जैसे टीचर, गायक, रिपोर्टर, नेता. 

-प्रोलेप्स ऑफ रेक्टम में भी फायदेमंद होता है, वैसे अनार के छिलके को सुखाने के बाद पीसकर इसका गूदा फायदा करता है. 

-अनार में जो फूलों की कलियां होती हैं. उसको सुखा के उसका चूर्ण बनाएं, ये चूर्ण खांसी के भी बहुत काम आएगा. 

-अनार की कलियों के चूर्ण से मसूड़ो पर मसाज करने की वजह से खून आना बंद होता है.

-अनार की कलियों का रस नाक में डालने से नकसीर में बहुत आराम मिलता है.

-अगर अनार को भूनकर उसका रस निकाल लें फिर अदरक का रस या सोंठ को इस रस में मिला लें. इसे सोने से पहले खा लें. इससे नज़ला-सर्दी-ज़ुकाम खासकर एलर्जिक साइनोसाइटिस और राइनाइटिस जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Benefits of pomegranate Good for health solution in blood problem heart disease anar khane ke fayde
Short Title
अनार को आज से ही डाइट में शामिल करें, इसके सेवन से कई बीमारियां खत्म हो जाएगी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Benefits of Promegranate
Date updated
Date published
Home Title

अनार के दानों से ​लेकर छिलकों तक में भरा है पोषण, इसे खाते ही फुर्र हो जाएंगी ये बीमारियां