डीएनए हिंदी: आज के समय में बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. युवा उम्र में ही लोग गंभीर बीमारियों के चपेट में आ जाते हैं. वहीं एलोपेथी में दवाईयों के फायदे और नुकसान दोनों ही हैं. ऐसे में लोग आयुर्वेद का सहारा लेते हैं. अगर आप भी आयुर्वेदिक को प्राथमिकता देते हैं तो इसमें सबसे अहम जड़ी बूटियों में त्रिफला का सेवन शुरू कर दें. इसका नियमित रूप सेवन करने मात्र से ही कई गंभीर बीमारियों का खतरा टल जाता है. यह इसे तीन फलों से मिलाकर बनाया जाता है. यही वजह है कि यह कई बीमारियों का जड़ से खत्म कर देता है. वहीं इसका नियमित सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, जिसे खासी जुकाम और बुखार जैसी बीमारी पास भी नहीं आती.

त्रिफला मुख्य रूप से तीन फलों से मिलाकर बनाया जाता है. इसे बनाने के लिए आंवला, हरीतिका यानी हर्र और बीभितिका यानी बहेड़ा का इस्तेमाल किया जाता है. इन तीनों चीजों को मिलाकर त्रिफला बनाया जाता है. आयुर्वेद में इस औषधि के दर्जनों फायदे बताये गए हैं. आइए जानते हैं कि नियमित रूप से त्रिफला खाने के फायदे...

Rahu Dosh Totke:कुंडली में राहु ने कर रखा है परेशान तो आजमाएं रोटी के ये 5 टोटके, जीवन से खत्म हो जाएगा कष्ट और दुख

पाचनतंत्र को करता है बूस्ट 

त्रिफला का नियमित रूप से सेवन भूख को सीमित करता है. यह एसिडिटी को कम करने से लेकर पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है. त्रिफला में मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण बॉडी को डिटॉक्स करते हैं. यह पेट की समस्याओं को दूर कर गैस और कब्ज से छुटकारा दिलाते हैं. इसके साथ ही डाइजेशन को ठीक रखते हैं. पाचनतंत्र का सेवन बेहद फायदेमंद होता है. 

हार्मोंस को करता है सही 

त्रिफला चूर्ण को हर दिन सुबह खाली पेट या रात के समय सोते समय खाने से हार्मोस ठीक रहते हैं. यह हार्मोंस को बैलेंस करता है. इसके अलावा पित्त, वात और कफ की समस्या से छुटकारा दिलाता है. यह बच्चों से लेकर बुजुर्ग, युवा और महिलाओं के लिए बेहतर होता है. हालांकि कुछ समस्याओं में त्रिफला का सेवन नुकसान दायक साबित हो सकता है. 

इम्यूनिटी को करता है बूस्ट

त्रिफला का नियमित सेवन आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. इसे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है, जिसके चलते गंभीर से गंभीर बीमारी भी दम तोड़ देती है. व्यक्ति जल्दी से बीमार नहीं पड़ता. इसके साथ ही बीामरी से तेजी से रिकवरी होती है. इसकी वजह त्रिफला बनाने में शामिल किए जाने वाले आंवला में विटामिन सी पाया जाना है. 

Best Grain For Uric Acid: इस अनाज की रोटी खाते ही फ्लश आउट हो जाएगा हाई यूरिक एसिड, जोड़ों का दर्द सूजन भी होगी गायब

मोटापा भी करता है कम

आज के समय में सबसे बड़ी और पहली बीमारी मोटापा है. मोटापा अपने डायबिटीज से लेकर कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ाता है. ऐसे में त्रिफला सेवन करने से मोटापा कंट्रोल होता है. यह वजन को कम करता है. इसका सेवन करने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होते हैं, जिससे एक्स्ट्रा फैट बाहर हो जाता है. साथ ही पाचन दुरुस्त होता है. 

दिल की बीमारी से बचाता है त्रिफला

त्रिफला डाइजेशन और इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. यह दिल की सेहत के लिए भी काफी लाभदायक होता है. यह ब्लड प्रेशर को सही बनाएं रखता है. इसके साथ ही बैड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकता है. यह दिल की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. त्रिफला का नियमित सेवन लिवर को भी सही रखता है. 

ब्लड को करता है प्यूरीफाई

त्रिफला खाने से खून में जमा गंदगी साफ होती है. इसका नियमित सेवन ब्लड को प्यूरीफाई करता है. यह खून को साफ कर इसकी वजह से होने वाली बीमारियों के खतरे को काफी हद तक कम कर देता है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
ayurvedic remedy triphla churna health benefits prevent many disease boost immunity digestion control heart
Short Title
इन 3 चीजों से मिलकर बना त्रिफला करता है दवा का काम, खाते ही टल जाता है बीमारियों
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Triphala Churana Benefits
Date updated
Date published
Home Title

इन 3 चीजों से मिलकर बना त्रिफला करता है दवा का काम, खाते ही टल जाता है बीमारियों का खतरा

Word Count
666