Night Anxiety Problem: अच्छी सेहत और तंदुरुस्त रहने के लिए अच्छे खानपान के साथ ही भरपूर नींद लेना भी जरूरी होता है. हालांकि, कई लोगों को रात को चैंन की नींद नहीं आती है. ऐसा एंग्जाइटी-स्ट्रेस (Night  Anxiety Causes) के कारण होता है. नींद न आने और रात को घबराहट और बैचेनी होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. आइये आपको बताते हैं कि, रात को किन कारणों से घबराहट और बैचेनी होती है.

क्यों होती है रात को घबराहट बैचेनी?
हाइपरथायरायडिज्म

यह एक स्वास्ख्य स्थिति है. इसके होने पर थायरॉइड ग्रंथि ज़्यादा मात्रा में थायरॉइड हार्मोन बनाती है. यह रात में घबराहट का एक कारण हो सकता है. इसके कारण अंधेरा होने पर एंग्जाइटी यानी घबराहट होने लगती है.

क्रोनिक दर्द

क्रोनिक दर्द का असर शारीरिक, मानसिक, और भावनात्मक स्वास्थ्य पर पड़ता है. अगर कोई दर्द तीन महीने से अधिक रहता है तो इसे क्रोनिक दर्द कहते हैं. इस कंडीशन में भी एंग्जाइटी की शिकायत और नींद न आने की समस्या हो सकती है.


जोड़ों में होने वाले दर्द और अकड़न को दूर करेंगे ये घरेलू उपाय, तुरंत होगा असर


हार्ट डिजीज

दिल से जुड़ी बीमारियों के कारण भी घबराहट और बैचेनी हो सकती है. इसके कारण ब्लड फ्लो सही नहीं होता है. ऐसे में ब्रेन पर भी असर पड़ता है. रात को नींद न आने के पीछे यह एक कारण हो सकता है.

ब्रेन ट्यूमर प्रॉब्लम

अगर ब्रेन ट्यूमर की समस्या है तो रात में घबराहट और बैचेनी की समस्या बढ़ सकती है. अगर आपको यह समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

डायबिटीज की समस्या

हाई ब्लड शुगर की समस्या भी घबराहट और बैचेनी का कारण होती है. अगर ब्लड शुगर लेवल हाई होता है तो यह कई समस्याओं का कारण बनता है. अगर आपको यह समस्याएं हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Anxiety at Night during sleeping time anxiety causes of nervous or anxiety reasons raat mein ghabrahat kyon hoti hai
Short Title
रात में होती है घबराहट और बैचेनी, नींद भी भाग जाती है दूर, जानें कारण
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Night Anxiety
Caption

Night Anxiety

Date updated
Date published
Home Title

रात में होती है घबराहट और बैचेनी, नींद भी भाग जाती है दूर, जानें क्या हो सकते हैं कारण

Word Count
351
Author Type
Author