डीएनए हिंदी: डायबिटीज बेहद खतरनाक बीमारियों में से एक है. यह लाइलाज बीमारी है, जो शरीर में एक बार पनपने के बाद जिंदगी भर खत्म नहीं होती. ऐसी स्थिति में इस बीमारी के गंभीर लक्षणों से बचने के लिए ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी है. इसकी वजह डायबिटी में ब्लड शुगर ही अनियंत्रित होने लगता है. इस पर खानपान से लेकर मौसम तक असर होता है. यही वजह है कि डायबिटीज मरीजों को ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने से लेकर शरीर को स्वस्थ बनाएं रखने के लिए कुछ चीजों का सेवन करना बेहद जरूरी होता है. ऐसा करने पर आपको दवाई की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन इसके लिए अच्छी ​दिनचर्या के साथ ही डाइट में फाइबर से भरपूर फूड्स को शामिल करना होगा. इसमें कुछ सब्जियां भी हैं, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकती है. आइए जानते हैं ब्लड शुगर कंट्रोल करने के​ लिए कौन सी वह सब्जियां हैं, जिन्हें डाइट में शामिल करना बेहद जरूरी और फायदेमंद साबित हो सकता है...

डाइट में इन सब्जियों को शामिल करने पर काफी हद तक महंगी दवाओं की छुट्टी हो जाएगी. आप बिना दवा भी ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं. वहीं डायबिटीज का खतरा भी बेहद कम हो जाएगा. आइए जानते हैं कौन सी सब्जी खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है. 

Ayurvedic Herbs For Uric Acid:हाई यूरिक एसिड को जड़ से खत्म कर देंगी ये 4 जड़ी बूटियां, जाम हो चुके घुटने भी करने लगेंगे काम

प्याज

डायबिटीज मरीजों के लिए प्याज का सेवन बेहद फायदेमंद होता है. प्याज में ग्लूकोज बेहद कम मात्रा में पाया जाता है. यह ग्लाइसेमिक इंडेक्स में भी काफी कम पर आती है. ऐसे में प्याज का सेवन करने पर ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है. डायबिटीज मरीजों को नियमित रूप से प्याज का सेवन करना चाहिए. यह ग्लूकोज टॉलरेंस में सुधार करता है. ट

हरी सरसों 

हरी सरसों ग्रामीण क्षेत्रों से लेहर शहरों मार्केट में आसानी से मिल जाती है. यह दर्जनों पोषक तत्वों से भरपूर होती है. इसका सेवन ब्लड शुगर को आसानी से कंट्रोल में रखता है. यह डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. अगर आपको डायबिटीज नहीं है. इसके बाद भी हरी सरसों को डाइट में शामिल कर सकते हैं. यह ब्लड शुगर को बढ़ने नहीं देती.

Diwali 2023 Date: ​कब है दिवाली का त्योहार 11 या 12 नवंबर? यहां जानें सही तारीख से लेकर तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त
 

बैंगन

डायबिटीज में बैंगन का सेवन किसी दवा से कम नहीं है. इसमें मिलने वाला फाइबर और पॉलीफेनॉल्स ब्लड शुगर की मात्रा को सीमित रखता है. यह सब्जी ब्लड शुगर में बेहद फायदेमंद होती है. डायबिटीज मरीजों को अपनी डाइट में बैंगन जरूर शामिल करना चाहिए. इसका नियमित सेवन दवा की निर्भरता खत्म कर सकता है. 

टमाटर

टमाटर बिना कई सब्जियां अधूरी मानी जाती है. सलाद को भी टमाटर बिना अधूरा ही माना जाता है. यह सेहत में बड़ी अहम भूमिका निभाता है. यह ब्लड शुगर को बढ़ने से रोकता है. ब्लड में शुगर के लेवल को सीमित करता है. डायबिटीज मरीजों के लिए टमाटर का सेवन बेहद लाभदायक होता है. 

फूलगोभी

डायबिटीज मरीजों को फूलगोभी का सेवन भी फायदेमंद होता है. इसका ग्लाइसेमिका इंडेक्स लो होता है. इसके साथ ही इसमें फाइबर पाया जाता है, जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है. इसमें मिलने वाले पोषक तत्व पाचन तंत्र को सही रखने के साथ ही ब्लड शुगर को सीमित रखते हैं. इसकी मात्रा को बढ़ने नहीं देते. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
5 vegetables for diabetes control blood sugar consuming daily onion tomato cauliflower health benefits
Short Title
हाई ब्लड शुगर से हैं परेशान तो खाना शुरू कर दें ये 5 सब्जी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vegetables For Diabetes
Date updated
Date published
Home Title

हाई ब्लड शुगर से हैं परेशान तो खाना शुरू कर दें ये 5 सब्जी, उठने से लेकर सोने तक कंट्रोल में रहेगा Sugar

Word Count
622