स्ट्रोक  (Brain Stroke) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल (Neurological System) स्थित है, जिसे ब्रेन अटैक या ब्रेन स्ट्रोक भी कहा जाता है. यह स्थिति तब बनती है, जब दिमाग के किसी हिस्से में ब्लड सप्लाई सही (Blood Supply Of Brain) से नहीं हो पाती है या फिर मस्तिष्क में रक्त वाहिका फट जाती है. ऐसे में मस्तिष्क तक ऑक्सीजन और दूसरे पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे दिमाग काम करना बंद कर देता है. ऐसी स्थिति में मरीज को इलाज न मिलने पर विकलांगता हो सकती है या फिर मरीज की मृत्यु तक हो सकती है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्ट्रोक (Stroke Symptoms) आने से पहले शरीर कुछ न कुछ संकेत देता है, जिनपर तुरंत ध्यान देना जरूरी है. क्योंकि समय रहते इन लक्षणों की पहचान (Stroke Sign) कर इसके खतरे को टाला जा सकता है.. तो आइए, जानते हैं स्ट्रोक आने से पहले क्या लक्षण नजर आते हैं...

बैलेंस बिगड़ना
ऐसी स्थिति में शरीर का संतुलन खराब हो जाता है और मरीज को चलने-फिरने में दिक्कत होने लगती है. कई बार सही तरह से बैलेंस न बना पाने के कारण मरीज चलते-चलते गिर भी जाता है. आपको ये लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

यह भी पढ़ें: Nutrition का पावरहाउस है ये हरी दाल, त्वचा की चमक बढ़ाने के साथ इन बीमारियों को रखती है दूर

चेहरा झुक जाना
इसके अलावा अगर चेहरा एक ओर लटका हुआ सा नजर आ रहा है तो यह स्ट्रोक का संकेत हो सकता है और कई मामलों में इस स्थिति में व्यक्ति को मुस्कुराने में भी दिक्कत महसूस होती है. ऐसा लक्षण आपको दिखे तो फौरन डॉक्टर के पास जाएं. 

धुंधला दिखाई देना
स्ट्रोक की स्थिति में एक या दोनों आंखों से कम या धुंधला दिखाई दे सकता है. ऐसी स्थिति में मरीज को अचानक से धुंधलापन, डबल विजन या देख पाने में परेशानी महसूस हो सकती है, इन संकेतों को भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: आंखों के लिए खतरनाक है बढ़ता Pollution, घर से बाहर निकलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

बोलने में कठिनाई होना
ऐसी स्थिति में मरीज को अचानक से बोलने में परेशानी हो सकती है. ऐसे में व्यक्ति को स्पष्ट बोलने में परेशानी हो सकती है या उसके बोलने में लड़खड़ाहट की समस्या हो सकती है और किसी की बात को समझने में कठिनाई हो सकती है. आपको ऐसे लक्षण दिखें तो इसे नजरअंदाज न करें. 

हाथ-पैरों में कमजोरी
हाथ-पैरों में कमजोरी या सुन्नता महसूस होना स्ट्रोक आने का संकेत हो सकता है और इस स्थिति में मरीज को हाथ को ऊपर उठाने या नीचे करने में दिक्कत आ सकती है. यह समस्या आमतौर पर शरीर के एक ही हिस्से में होता है जैसे केवल बायां हाथ और पैर. इसलिए ये लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करें. 

  (Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
5 early warning signs of a stroke symptoms in hind speech problem balance problems brain stroke ke lakshan
Short Title
शरीर पहले ही देने लगता है Stroke आने का संकेत, ये लक्षण दिखते ही हो जाएं अलर्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Stroke Symptoms
Caption

Stroke Symptoms

Date updated
Date published
Home Title

शरीर पहले ही देने लगता है Stroke आने का संकेत, ये लक्षण दिखते ही हो जाएं अलर्ट

Word Count
515
Author Type
Author