डीएनए हिंदी: घर बैठे-बैठे वजन बढ़ गया है या फिर यूं कहें की वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करते-करते आप वर्क-आउट (Work Out) करना भूल गए हैं. ऐसे में घर से बाहर थोड़ी देर वॉक करना फायदेमंद होगा. अक्सर वॉक यानी सैर करने की बात वजन घटाने (Weight Loss) के लिए ही की जाती है लेकिन ऐसा नहीं है.
वॉक करने के कई फायदे हैं. इससे आपके शरीर और मन का स्वास्थ्य ठीक रहता है. कोशिश करें की आप रोजाना कम से कम 10 मिनट वॉक करें. आइए जानते हैं वॉक करने के क्या-क्या फायदे होते हैं.
यह भी पढ़ें- गुड न्यूज, देश में लड़कों से ज्यादा लड़की ली जाती हैं गोद, जानें आंकड़े
दिल के लिए फायदेमंद (Walking Benefits)
रोजाना आधे घंटे तक सैर करें, इससे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है. इसके अलावा दिल से संबंधित बहुत सारी समस्याएं खत्म होती हैं।
बीपी और कोलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण
सैर करने से ब्लड प्रेशर नार्मल होता है, अधिक कोलेस्ट्रॉल को भी कम करने में मदद करता है.
जोड़ों में ताकत आती है
एक शोध के मुताबिक रोज़ाना सैर करने से शरीर जोड़ों और मांसपेशियों को नई एनर्जी मिलती है।
तनाव से निजात
आधे घंटे की वॉक, विशेषकर सुबह के वक्त चलने से आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे, वॉक करने से टेंशन से मुक्ति मिलती है. वॉक करेंगे तो खुद को फ्रेश भी महसूस करेंगे
Sugar कंट्रोल में रहती है
शुगर की बीमारी यानी मधुमेह में रोज़ाना वॉक करने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से शरीर में शुगर की मात्रा नियंत्रित होती है
रक्त संचालन स्वस्थ करता है
वॉक करने से मसल्स में रक्त संचालन बढ़ता है साथ ही यह मसल्स इंजरी को भी कम करता है
शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
नियमित वॉक करने पर आपके शरीर की रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ती है और मेटाबॉलिज्म की गति भी तेज़ होती है
मॉर्निंग वॉक के बाद क्या करना चाहिए (What to do after morning walk)
क्या है मारबर्ग वायरस,जानिए इसके बारे में सब कुछ
भूख का ध्यान रखें
सुबह सैर करने के बाद काफी भूख लगती है. वॉक के बाद आपको ध्यान रखना है की आप फाइबर और प्रोटीन से भरा ब्रेकफास्ट खाएं. आप ओट्स, अंडे, अल्मोंड्स इत्यादि खा सकते हैं
रेस्ट करें
आधे घंटे या एक घंटे के वॉक के बाद जब आप घर आये तो पांच से दस मिनट रेस्ट ज़रूर करें. अगर आते ही आप काम पर लग जाएंगे तो आपको काफी थकान हो सकती है और आप के मांसपेशियों में भी ज़ोर पड़ेगा
कपड़े बदल लें
जैसे ही आप वॉक करके घर वापस आये, तुरंत ही अपने पसीने वाले कपड़े बदल लें, नहीं तो शरीर में गंदे बैक्टीरिया घर कर लेंगे और आपको त्वचा संबंधित इन्फेक्शन होने का खतरा हो सकती है
पंखा ना चलाएं
वॉक करके घर आये तो तुरंत ही पंखा चलाकर पसीना न सुखाएं, इससे आपको ठंड लग सकती है. बेहतर है बाहर से आकर अच्छे से हाथ मुंह साफ़ कर लें
वॉकिंग के दौरान किन बातों का रखें खयाल (Tips for Morning Walk)
- मौसम के हिसाब से कपड़े पहनें
- टहलने का मार्ग तय कर लें
- अपने साथ टॉवल और पानी कैरी करें
- एक घंटे वॉकिंग करते हैं तो बीच में दो से तीन बार थोड़ा-थोड़ा पानी अवश्य पीएं
- वॉक शुरू करने के पहले बॉडी स्ट्रेच करना न भूलें
- समतल सतहों पर टहलें, नहीं तो चोट लगने का खतरा होगा
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Walk Benefits: 10 मिनट वॉक से दूर होंगी इतनी बीमारियां लेकिन जान लें वॉकिंग करने का सही तरीका