सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने मानक गुणवत्ता परीक्षण में विफल होने वाली दवाओं की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में डायबिटीज, एसिडिटी, फीवर, हाईकोलस्ट्रॉल और बैक्टीरियल इंफेक्शन समेत 84 ऐसी दवाएं पाई गईं, जो क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई. सीडीएससीओ ने इस बारे में अलर्ट जारी किया है. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने कहा कि ऐसी दवाओं से सावधान रहने की जरूरत है.
CDSCO ने कहा कि बाजार में बिक रही अन्य दवाओं की गुणवत्ता की जांच हम लगातार कर रहे हैं. दिसंबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, कई नामी कंपनियों की दवाओं की गुणवत्ता जांची गई थी. जिनमें से 84 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गईं. इन दवाओं की जांच अलग-अलग राज्यों में औषधि नियंत्रण प्राधिकरणों द्वारा की गई थी. लेकिन दवाओं के नमूने निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतरे.
देश में नकली दवाओं का जाल इतने बड़े लेवल पर फैला हुआ है कि लोगों को पता ही नहीं वह असली दवा खा रहे हैं या नकली. क्योंकि इन दवाओं की पहचान करना आम आदमी के बस की बात नहीं. हालांकि, CDSCO हर महीने बाजार में बिकने वाली दवाओं की जांच करता है. लेकिन फिर भी नकली दवाओं का जाल कम नहीं हो पाता.
कैसे होती है दवाओं की क्वालिटी चेक?
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने हाल ही में दवा निरीक्षणों (Drug Inspectors) के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए थे. इनमें कहा गया था कि सभी ड्रग इंस्पेक्टर हर महीने कम से कम 10 दवाओं का सैंपल लेंगे. जिनमें 9 दवाएं और एक कॉस्मेटिक या मेडिकल डिवाइस होगी. इन दवाओं को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. जांच में जो दवा निर्धारित गुणवत्ता में सही नहीं पाई जाती तो उसे तुरंत बैन करके एक्शन लिया जाए.
मरीजों की सेहत से खिलवाड़
आपको बताना जरूरी है कि जिन फार्मा कंपनियों की दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई है, उनमें कई कंपनी ऐसी हैं जो राजनीतिक पार्टियों को चंदा देती हैं. पिछले साल Terrent Pharmaceuticals की दो दवाएं क्वालिटी टेस्ट में खराब निकली थी. जिनमें एक दवा का नाम Shelcal और दूसरी का Montair LC था. नकली दवाओं का गोरखधंधा इस कदर चल है कि मरीजों ठीक होने की बजाय बीमार हो रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Drug Quality
डायबिटीज, बीपी, एसिडिटी... 84 से ज्यादा क्वालिटी टेस्ट में फेल, कहीं आप तो नहीं खा रहे ये Medicines