डीएनए हिंदी: छोटी इलायची आमतौर पर हर घर में मिल जाती है. कभी चाय में डलती है, कभी खीर में, कभी बिरयानी में. मसाले के तौर पर कई तरीकों से हरी इलायची का इस्तेमाल होता है, मगर यह अपने आप में एक औषधि भी है. यदि आप अब तक इसके फायदे नहीं जानते हैं तो पढ़ लीजिए इसके रोजाना सेवन से सेहत को होने वाले 10 बड़े फायदों के बारे में-

1.
मुंह की बदबू हो जाएगी दूर
छोटी इलायची का सबसे पहला और अहम फायदा तो ये है कि इसका इस्तेमाल आप माउथ फ्रेशनर के तौर पर भी कर सकते हैं. यदि आपके मुंह से बदबू आती है तो आप इलायची अपने मुंह में रख सकते हैं.

Signs of Low Platelets: ये 6 लक्षण बताते हैं खून में तेजी से कम हो रहा प्लेटलेट्स

2.
हृदय रोगों से बचाव
इलायची में पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नेशियम जैसे खनिज पदार्थ मौजूद हैं. इन पोषक तत्वों की मदद से हृदय रोगों से बचाव होता है.

3.
बीपी कंट्रोल करने में मददगार

इलायची का सेवन बीपी कंट्रोल में रखने का भी आसान उपाय है . इसके लिए हर रोज 1-2 छोटी इलायची का सेवन करें. बीपी हमेशा कंट्रोल में रहेगा.

ये हैं वेज प्रोटीन सोर्स, आज से ही डाइट में शामिल करें 

4. 
कब्ज में राहत

कब्ज की समस्या हो तो इलायची का पानी पीने से राहत मिलती है. इससे पाचन क्रिया भी दुरुस्त होती है.

5.
गले की खराश को दूर करें

यदि गले में खराश की समस्या है तो छोटी इलायची का सेवन इसे दूर करने में मददगार है. इसका सेवन करने से गले में होने वाले दर्द से भी आराम मिलता है.

Kidney Disease : दिखने लगे ये 7 लक्षण तो समझें कमजोर हो रही है आपकी किडनी

6.
उल्टी की समस्या में राहत

अक्सर कार या बस का सफर करते वक्त कुछ लोगों को उल्टी की समस्या होने लगती है. ऐसे में सफर की शुरुआत में ही यदि आप इलायची मुंह में रख लें तो ये समस्या दूर हो सकती है. 

7. एसिडिटी दूर
एसिडिटी की समस्या को दूर करने में भी इलायची का सेवन कारगर है. इसमें मौजूद एसेंशियल ऑइल की पेट की अंदरुनी लाइनिंग की मजबूत करता है. एसिडिटी होने पर इलायची खाकर भी राहत मिल सकती है.

 Cancer In Women: महिलाओं में कैंसर के हैं ये शुरुआती संकेत, 5वां लक्षण है बेहद आम

8.
तनाव भी करे दूर

इलायची मुंह में डाले और चबाएं. तनाव भगाने में ये तरीका काफी कारगर साबित होता है. इससे हार्मोंस में बदलाव होता है और तनाव दूर करने में मदद मिलती है.

9.
हिचकी खत्म

कई बार हिचकी की समस्या होने लगती है. यदि बार-बार आ रही हिचकी से परेशान हैं तब भी मुंह में इलायची डालकर चबाएं.

Chest Congestion Sign : छाती में जकड़ी कफ पिघला कर बाहर कर देंगे ये नुस्खे, लंग्स की खराबी का संकेत पहचान लें

10.
शारीरिक कमजोरी करे दूर

पुरुषों को होने वाली कमजोरी की समस्या दूर करने में भी इलायची को कारगर बताया गया है. इसके लिए रात में इलायची को दूध में उबालकर पीने की सलाह दी जाती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
10-amazing-benefits-of-cardamom-for-health-from-sex-power-to-mouth-smell
Short Title
ये हैं छोटी इलायची के 10 बड़े फायदे, पुरुषों में शारीरिक कमजोरी भी करती है दूर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
chhoti Ilaichi health benefits
Caption

chhoti Ilaichi health benefits

Date updated
Date published
Home Title

ये हैं छोटी इलायची के 10 बड़े फायदे, पुरुषों में शारीरिक कमजोरी भी करती है दूर