डीएनए हिंदी: वजन कम करने के बाद या प्रेग्नेंसी के बाद हमारे शरीर में कई तरह के बदलाव दिखते हैं. इनमें से एक स्ट्रेच मार्क्स है. हल्की नसों की तरह दिखने वाले इन स्ट्रेच मार्क्स को महिलाओं और पुरुषों दोनों में देखा जा सकता है. बता दें कि स्ट्रेच मार्क्स (Stretch Marks) से किसी तरह की बीमारी या नुकसान नहीं होता है, लेकिन लोगों को यह इसलिए खलता है क्योंकि यह उन्हें दिखने में खराब लगने लगता है. यही कारण है कि लोग इन मार्क्स से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई लोगों को इसमें सफलता नहीं मिलती है.
घबराइए मत आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिनसे आप घर बैठे ही और बिना कॉसमेटिक प्रोडक्ट खरीदे इन स्ट्रेच मार्क्स को हटा सकते हैं:
एलोवेरा का करें प्रयोग
एलोवेरा पौधे में एंटीऑक्सीडेंट(Antioxidant) गुण पाए जाते हैं, इसलिए यह स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में काफी मददगार साबित होते हैं. अगर आप रोज उन मार्क्स पर एलोवेरा का लेप लगाएंगे तो जल्द ही इसका सकारात्मक असर दिखने लगेगा. इसे आप नहाने के बाद और सोने से पहले उपयोग करें.
अंडे और विटामिन ई कैप्सूल से मिलेगा फायदा
स्ट्रेच मार्क(Stretch Marks) से निजात पाने के लिए आप अंडे और विटामिन ई कैप्सूल का प्रयोग कर सकते हैं. बता दें कि प्रोटीन के बेहतर स्रोत के लिए अंडे को कारगर माना गया है और ये स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है. विटामिन ई स्ट्रेच मार्क्स को हटाने में फायदेमंद होता है.
यह भी पढ़ें: Summer Tips: Blood Sugar Level को कंट्रोल करने के लिए अपनाएं यह उपाय
नारियल और बादाम तेल का प्रयोग करेगा मदद
नारियल और बादाम तेल स्ट्रेच मार्क्स(Stretch Marks) को हटा सकते हैं. ऐसा करने के लिए दोनों तेल को बराबर मात्रा में मिला लें और मार्क्स पर रोजाना लगाएं. आपको कुछ ही दिनों में फायदा दिखेगा.
खीरा और नींबू का रस
नेचुरल एसिड से युक्त नींबू निशान को कम करने में मदद करता है जबकि खीरे का रस स्किन पर ताजगी लाता है. इसलिए आप इन दोनों को समान मात्रा में स्ट्रेच मार्क्स वाली जगह पर लगाएं और लगभग 10 मिनट बाद इसे धो लें. इन घरेलू नुस्खों से आपको जरूर फायदा मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments