डीएनए हिंदीः सेहतमंद रहने के लिए खुद का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. ऐसे में रोजाना फल खाने की सलाह दी जाती है. फलों में मौजूद गुण सेहत के लिए लाभदायक होते हैं. जैसे कीवी (Kiwi). कीवी में मौजूद पोषक तत्व सेहत के लिए तो फायदेमंद होते ही हैं. कीवी खाने से स्किन को भी ढेर सारे फायदे मिलते हैं. यही कारण है कि बेदाग स्किन पाने के लिए कीवी खाने की सलाह दी जाती है. कीवी में ढेर सारा पोटैशियम पाया जाता है. साथ ही इसमें कैलोरी की मात्रा भी कम होती है जिससे वजन भी नहीं बढ़ता है. आइए जानते हैं कीवी खाने से मिलने वाले फायदों (Benefits of Kiwi) के बारे में.
कीवी खाने से मिलते हैं ये फायदे
1. कीवी में मौजूद पोषक तत्व दिल को मजबूती देते हैं. बीपी और डायबिटीज के मरीजों को भी कीवी खाना से ढेर सारे फायदे मिलते हैं.
2. कीवी खाने से विषाक्त पदार्थों से बचने में भी मदद मिलती है. कीवी शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल देता है.
3. कीवी खाने से कम मात्रा में कैलोरी मिलती है. ऐसे में वजन कंट्रोल करने के लिए भी कीवी काफी फायदेमंद होता है.
4. स्किन के लिए भी कीवी खाना काफी लाभदायक होता है. स्किन को चमकदार बनाने के लिए और झुर्रियों जैसी समस्या से बचने में कीवी बहुत मदद करता है.
ये भी पढ़ेंः Health Tips: सीने के दाईं तरफ दर्द होने के पीछे हो सकते हैं ये कारण, ऐसे रखें ख्याल
5. खानपान का ध्यान न रखने पर अक्सर पेट में गर्मी जैसी समस्या हो जाती है. इससे बचाने में भी कीवी बहुत मदद करता है.
6. कीवी में ढेर सारा आयरन और फॉलिक एसिड होता है जो गर्भवती महिला के लिए काफी फायदेमंद है.
7. कीवी खाने से हड्डियों को भी मजबूती मिलती है जिससे जोड़ों में दर्द जैसी समस्या खत्म हो जाती है.
ये भी पढ़ेंः Saffron Buying Tips: इन 4 तरीकों से पहचानिए असली केसर, सोने के भाव बिकता है यह मसाला
कीवी खाने से स्किन को मिलने वाले फायदे
कीवी खाने से स्किन को ढेर सारे फायदे मिलते हैं. यही कारण है कि आज मार्केट में ढेर सारे ऐसे प्रॉडक्ट मिल रहे हैं जिन्हें बनाने के लिए कीवी का इस्तेमाल किया जाता है. मुहांसों जैसी समस्या से बचने के लिए भी कीवी खाना फायदेमंद होता है. इतना ही नहीं डेड स्किन को हटाने के लिए भी कीवी का इस्तेमाल किया जा सकता है. कीवी खाने के साथ-साथ इसका फैस पैक भी बनाया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Health Tips: Kiwi खाने से सेहत और स्किन दोनों को मिलते हैं ढेर सारे फायदे