डीएनए हिंदी: आजकल के भागदौड़ भरे जीवन में फिट (Fitness Tips) रहना एक मेहनत का काम हो गया है. फिटनेस की कई परिभाषा है लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहना. इससे दूर रहना कई बीमारियों की वजह बनता है. यह एक सम्पूर्ण प्रक्रिया है  जिसमें दिमाग, मन और शरीर सभी का स्वस्थ होना ज़रूरी है. खान-पान से लेकर व्यायाम तक का ध्यान रखा जाना चाहिए. आइए जानते हैं फिटनेस बरक़रार रखने के लिए कुछ ज़रूरी ट्रिक्स...  

खान-पान पर ध्यान दिए बिना नहीं चलेगा काम (Fitness Tips: Good Diet for Good Health)

अच्छा खान-पान फिटनेस की सबसे मूलभूत ज़रूरत है. अच्छे खान-पान से शरीर को पोषण मिलता है जिससे शरीर को काम करने की ऊर्जा मिलती है. बता दें कि भोजन में सैचुरेटेड फैट, अधिक नमक फैटी डेयरी प्रोडक्ट्स को कम इस्तेमाल में लाना चाहिए. इससे शरीर भारी होने लगता है. व्यक्ति को अपनी डाइट में हरी सब्जियां, साबुत अनाज और फलों का इस्तेमाल ज्यादा करना चाहिए.

Summer Health Tips: इस चिपचिपी गर्मी में Dehydration से बचाव करने के 5 ज़रूरी उपाय

व्यायाम है सक्सेस की चाभी (Fitness Tips: Do Exercise to Stay Healthy)

बीमारियों से दूर रहने के लिए व्यायाम की उपयोगिता से इंकार नहीं किया जा सकता है. रोज़ का वर्कऑउट हृदय रोग, डायबिटीज, तनाव जैसे गंभीर बीमारियों को दूर करता है. इसलिए रोज एक्सरसाइज़ करना जीवन शैली का ज़रूरी हिस्सा होना चाहिए. आधे घंटे की सैर से लेकर योग और जिम, आप फिट रहने के लिए कोई भी एक्सरसाइज़ कर सकते हैं. 

मूड को हमेशा रखें सकारात्मक (Fitness Tips: Stay Positive)

फिट रहने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है तनाव को दूर रखना. इसलिए व्यक्ति को हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए. इससे वे आने वाली कई समस्याओं को आसानी से हल कर सकते हैं. तनाव दूर करने के लिए आप व्यायाम, अच्छे खाने, अच्छी बात का सहारा ले सकते हैं या ऐसा कुछ भी कर सकते हैं जिससे आपका मूड बेहतर होता हो. 

अल्जाइमर से जुड़ी सभी जानकारी, इसके लक्षण और बचने के उपाय 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Fitness Tips Make these habits part of your life health problem will stay away
Short Title
Fitness Tips: इन आदतों को बना लें अपने जीवन का हिस्सा, बीमारी रहेगी कोसों दूर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
tips for fit body, fitness tips, healthy habits, healthy habits for men, how to make body fit, how to stay healthy, easy fitness tips, fitness tips for men, fitness tips for women, protein foods, veg protein foods
Caption

Fitness Tips : सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Fitness Tips: इन आदतों को बना लें अपने जीवन का हिस्सा, बीमारी रहेगी कोसों दूर