राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने अपने करियर में एक से बढ़कर सुपरहिट फिल्में दी हैं. प्यार से लोग उन्हें काका कहा करते थे. आज वो भले ही हमारे बीच नहीं हैं पर उनसे जुड़े किस्सा कहानीयां आए दिन सुर्खियों में आ जाती हैं. क्या आप जानते हैं कि काका को टीवी का सबसे विवादित और पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ऑफर हुआ था. आपको जानकरा हैरानी होगी कि वो इस शो में जाना भी चाहते थे पर तब तक काफी देर हो चुकी थी. आइए बताते हैं कि आखिर में पूरा किस्सा है क्या.

राजेश खन्ना अपने दौर के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे. हालांकि एक समय ऐसा आया जब अपनी घटती पॉपुलैरिटी को बर्दाश्त नहीं कर पाने के चलते उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा तक लेने के बारे में सोचा था. जी हां, उन्हें शो में एक कंटेस्टेंट के रूप में शामिल होने के लिए संपर्क किया गया था. हालांकि पहले उन्होंने पहले इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपने फैसले पर पुनर्विचार किया.

बीते दिनों एक बातचीक के दौरान उनकी कथित गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी ने उनके जीवन के उस दौर को याद किया. अनीता ने बताया कि जब काका ने शो में आने की इच्छा जताई तो वह सदमे में आ गई थीं. साथ ही उन्होंने बताया कि काका को काफी भारी भरकम फीस भी ऑफर की गई थी. 

ये भी पढ़ें: क्यों राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को संपत्ति में नहीं दी थी फूटी कौड़ी! फिर किसके नाम की वसीयत

अनीता आडवाणी ने कहा 'वो (बिग बॉस मेकर्स) उसे बहुत ज़्यादा पैसे दे रहे थे. उन्हें मनाने के लिए मेकर्स दिल्ली भी गए और वो सोच रहे थे कि उसे जाना चाहिए या नहीं. तो एक रात उसने कहा मुझे लगता है कि अगर मैं बिग बॉस में जाऊंगा तो मैं एक बेहतर इंसान बन जाऊंगा. मैंने कहा, क्या? मुझे अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा झटका लगा. वह और बिग बॉस? मैंने कहा 'नहीं काकाजी, बिल्कुल नहीं. आपका ऐसा व्यक्तित्व है, मुझे नहीं लगता कि आप वहां फ़िट हो सकते हैं.'

ये भी पढ़ें: बचपन में ही छूटा मां-बाप का साथ, तंगी में गुजारे दिन, कैसे बना ये एक्टर बॉलीवुड का बड़ा स्टार

2012 के रेडिफ लेख के अनुसार पत्रकार अली पीटर जॉन ने भी दावा किया कि बिग बॉस के मेकर्स ने राजेश खन्ना को शो में हिस्सा लेने के लिए उनसे संपर्क किया था. उन्होंने बताया था कि चैनल उन्हें  हर एपिसोड 3.5 करोड़ रुपये देने को तैयार था, लेकिन राजेश ने मना कर दिय. बाद में, जब उन्होंने हां कहा, तो चैनल आगे बढ़ गया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Rajesh Khanna once approached to participate in Bigg Boss offered per episode more than 3 crore rupees refused due to this reason
Short Title
बॉलीवुड के 'काका' को मिला था Bigg Boss का ऑफर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rajesh Khanna
Caption

Rajesh Khanna 

Date updated
Date published
Home Title

बॉलीवुड के 'काका' को मिला था Bigg Boss का ऑफर, फिर क्यों नहीं किया शो?

Word Count
451
Author Type
Author