बॉलीवुड के 'काका' को मिला था Bigg Boss का ऑफर, हर एपिसोड के मिलने वाले थे 3.5 करोड़, फिर क्यों नहीं किया शो?
सुपरस्टार Rajesh Khanna को Bigg Boss ऑफर किया था. इसके लिए उन्हें खूब सारी फीस भी ऑफर की गई थी. उन्होंने शुरू में इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, लेकिन जब उन्होंने बाद में पुनर्विचार किया था. फिर भी बात नहीं बनी.