डीएनए हिंदी: नोएडा का ट्विन टावर (Twin Tower) 28 अगस्‍त को कंट्रोल्‍ड ब्‍लास्टिंग की मदद से गिरा दिया गया. इस बिल्डिंग के टूटने के साथ कई लोगों के सपने भी टूट गए. जिन भी लोगों का इस बिल्डिंग में फ्लैट था उनके लिए ये दिन किसी हादसे से कम नहीं था. इस बिल्डिंग के जमींदोज होने से टीवी एक्टर मनित जौरा (Manit Joura) को भी काफी नुकसान हुआ है. कुंडली भाग्य फेम मनित ने हाल ही में इस बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि किस तरह से इस इमारत के टूटने के साथ उनके पिता का सपना भी टूट कर बिखर गया है. 

जी टीवी के शो कुंडली भाग्य में ऋषभ लूथरा का किरदार निभाने वाले एक्टर मनित जौरा उन सैकड़ों लोगों में से एक थे जिनका नोएडा के ट्विन टावर में फ्लैट था जिसे पिछले हफ्ते जमींदोज कर दिया गया. एक्टर के पिता के पास सुपरटेक के इन ट्विन टावरों में दो फ्लैट थे, जिसे उन्होंने 2011 और 2013 में खरीदा था. एक्टर ने इसके टूटने का दर्द अपने सोशल मीडिया पर बयां किया. साथ ही हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस मामले को लेकर अपनी दिल की बात कही. 

ये भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa सीजन 10 के शुरू होने से पहले जानें पिछले 9 विनर्स के नाम, कई तो सालों से TV से हैं नदारद

मनित ने इस बारे में बताया कि उन्हें नहीं पता था कि बिल्डरों के खिलाफ निर्माण से संबंधित मामला चल रहा है पर इस बारे में पता चलने के बाद उन्होंने एक वकील हायर किया. आठ साल पहले उन्होंने इस केस के लिए वकील हायर किया था क्योंकि वो अपना पैसा वापस चाहता थे. मनित ने कहा, 'मेरे पिता को इस उम्र में कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े ये सब देखकर मुझे बहुत बुरा लगता था.'

ये भी पढ़ें: Saumya Tandon की वजह से कर्जमुक्त हुआ Deepesh Bhan का परिवार, एक्टर की पत्नी ने वीडियो शेयर कर कहा- शुक्रिया

आगे मनित ने मुआवजा को लेकर कहा, 'मुझे 70 फीसदी से भी कम का अमाउंट वापस मिला है, जिसका मतलब है कि ये मार्केट वैल्यू से भी कम है, लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि मैंने जितना निवेश किया था उसका एक बड़ा हिस्सा मुझे मिल गया है.'

मनित ने बताया कि उन्होंने बिल्डिंग को टूटते हुए नहीं देखा ना ही इस बारे में उन्होंने अपने माता-पिता से कुछ भी पूछा. हालांकि उन्होंने बाद में वायरल हो रहे वीडियो देखे थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Noida twin towers demolition TV show kundali bhagya actor Manit Joura loses 2 flats says its painful
Short Title
Twin Tower में इस TV एक्टर के थे 2 फ्लैट्स, बताया
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kundali Bhagya actor Manit Joura कुंडली भाग्य मनित जौरा
Caption

Kundali Bhagya actor Manit Joura कुंडली भाग्य मनित जौरा

Date updated
Date published
Home Title

Twin Tower में इस TV एक्टर के थे 2 फ्लैट्स, बताया बिल्डिंग के साथ टूट गया ये सपना