Twin Tower में थे इस TV एक्टर के 2 फ्लैट्स, कहा- 'बिल्डिंग के साथ टूट गया पापा का सपना'
28 अगस्त को महज 9 सेकेंड में Noida का Twin Tower ध्वस्त कर दिया गया था. इस बिल्डिंग के जमींदोज होने के साथ ही कई लोगों के सपने में मिट्टी में मिल गए. इनमें से एक हैं टीवी के फेमस एक्टर Manit Joura, जिनके 2 फ्लैट इस ट्विन टावर में थे. एक्टर ने हाल ही बताया कि कैसे इसके टूटने के साथ उनका सपना भी टूटा है.