प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म कल्कि 2898 AD (Kalki 2898 Ad) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते दिनों इसके ट्रेलर को देख फैंस की एक्साइटमेंट सांतवे आसमान पर पहुंच गई थी. ऐसे में चंद दिनों में रिलीज होने जा रही फिल्म को लेकर काफी चर्चा है और इसकी एडवांस बुकिंग (Kalki 2898 AD advance booking) भी शुरू हो गई है. बुकिंग के आंकड़े भारत से नहीं बल्कि विदेश से सामने आए हैं.
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी की एडवांस बुकिंग नॉर्थ अमेरिका में शुरू हो गई है और इसका पहला आंकड़ा भी सामने आ गया है. प्रथ्यंगिरा सिनेमाज ने ट्विटर पर शेयर कर बताया कि फिल्म के 1 लाख 13 हजार टिकट बिक चुके हैं यानी इसने 3 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल विदेशो में ही फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले शुरू हुई और अब भारत में भी जल्द ही टिकट विंडो खुल जाएगी.
Records Records Records 🔥🔥🔥#Kalki2898AD Total North America Pre Sales hits $3 MILLION+ Mark and 113K+ tickets sold with 3 more days left until the release… absolute havoc 🙏🏻🙏🏻🔥🔥
— Prathyangira Cinemas (@PrathyangiraUS) June 23, 2024
Nuvvu kummeyyyyy Darling uuuu…#Prabhas ❤️🔥❤️🔥#RebelStarOochakotha 🙇♂️ pic.twitter.com/rK26EXUhVr
बता दें कि कल्कि 2898 AD के मेकर्स कई बार इसकी रिलीज डेट बदल चुके हैं. अब ये आखिरकार 27 जून 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. ये तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Prabhas से लेकर Deepika तक, Kalki 2898 AD के लिए किसने वसूली कितनी फीस
फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण के साथ ही अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी अहम रोल में नजर आएंगे हैं. बजट की बात करें तो ये 600 करोड़ रुपये में बनी है और इसी के साथ ये भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन चुकी है. ये फिल्म भविष्य में एक पौराणिक कथा से प्रेरित साइंस-फिक्शन है जिसमें खूब सारा VFX देखने को मिलने वाला है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रिलीज से चंद दिन पहले ही Kalki 2898 AD ने मचाया तहलका, विदेश में फिल्म ने कमाए इतने करोड़