Kalki 2898 AD की सफलता से मिली Prabhas को बड़ी राहत, मिल ही गया खो चुका Stardom
अपनी रिलीज के बाद Kalki 2898 AD ने इतिहास रच दिया है. फिल्म से South Super Star Prabhas को बड़ी उम्मीदें थीं इसलिए जिस तरह जनता ने फिल्म को हाथों हाथ लिया और जैसे कलेक्शन आया. एक एक्टर के रूप में प्रभास अपना खोया हुआ Stardom वापस हासिल करने में कामयाब हुए हैं.
'Kalki AD 2898' के टिकट की कीमत 2300 रुपये, यहां समझें टिकट खिड़की का गणित
Kalki 2898 AD Release को लेकर दर्शकों का उत्साह देखने वाला है. जिस तरह फिल्म को दर्शकों द्वारा हाथों हाथ लिया जा रहा है, उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि फिल्म के टिकट की कीमतें क्या हैं. थियेटर के बाहर लोगों की भीड़ यही बता रहा है कि नाग आश्विन की यह फिल्म सफलता के नए मानक स्थापित करेगी.
Kalki 2898 AD की हो रही ताबड़तोड़ बुकिंग, टिकट के दाम सुन लगेगा झटका
Kalki 2898 AD के रिलीज होने में अब चंद घंटे ही बचे हैं, ऐसे में इसकी धमाकेदार बुकिंग जारी है. भारत से लेकर विदेशों में फिल्म के टिकट की ताबड़तोड़ बिक्री जारी है.
रिलीज से चंद दिन पहले ही Kalki 2898 AD ने मचाया तहलका, प्रभास और दीपिका की फिल्म ने विदेश में कमाए इतने करोड़
Kalki 2898 AD फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जिसके आंकड़े देख के कहना गलत नहीं होगा कि ये बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी. आइए जानते हैं इसने विदेश में अभी तक कितनी कमाई की.