आजकल फिल्मों को हिट करने के लिए मेकर्स अलग-अलग तरह के पैतरे अपनाते हैं. ज्यादा पैसा कमाने के लिए मेकर्स फिल्मों किसिंग सीन, बोल्ड सीन और बेड सीन्स डालने से भी नहीं चूकते. हालांकि कई बार इस तरह के पैतरे में सफल हो जाते हैं और फिल्में हिट हो जाती है लेकिन कई बार उनको मुंह की खानी पड़ती है. इनता ही नहीं कई बार वह इनकी वजह से बुरे फंस जाते हैं.
किसिंग सीन के चक्कर में फंसी थी ऐश्वर्या राय
आज हम आपको बताने जा रहे है जब ऐश्वर्या राय एक किसिंग सीन के चक्कर में बुरी तरह फंस गई थी. ये मामला इतना तक बढ़ गया था कि इस किसिंग सीन के चलते ऐश्वर्या राय को कानून ने लीगन लोटिस तक थमा दिया था. ये मामला 2006 का जब धूम 2 फिल्म की सूटिंग की जा रही थी इस फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय ने लीड किरदार निभाया था. इस फिल्म में इन दोनों के बीच एक जबरदस्त किसिंग सीन फिल्माया गया था. ऐसा नहीं है कि केवल धूम 2 में ही एश्वर्या वे किसिंग सीन दिए है बल्कि शब्द, प्रोवोक्ड और ऐ दिल है मुश्किल में भी इंटीमेट सीन दिए हैं.
यह भी पढ़ें - इस देश में बुक किए जाते हैं सबसे ज्यादा OYO - DNA India
DNA के साथ बातचीत में किया था खुलासा
इस सीन की वजह से दोनों को फैंस की काफी अलोचना झेलनी पड़ी थी. इस बारें में DNA से बात करते हुए ऐश्वर्या राय ने कहा था कि "मैंने एक बार धूम 2 में ऐसा सीन दिया था. लेकिन इसका रिजल्ट क्या हुआ ये सुनकर तो आप चौंक ही जाएंगे. मेरा मतलब है कि मुझे वास्तव में देश के कुछ लोगों से कुछ नोटिस, कानूनी नोटिस मिले. लोग कह रहे थे कि आप प्रतिष्ठित हैं, आप हमारी लड़कियों के लिए एक उदाहरण हैं, आपने अपना जीवन इतने अच्छे से जिया. अगर आप इस तरह का कोई सीन करने के लिए सहज नहीं हैं, तो आपने ऐसा क्यों किया?"
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aishwarya Rai
इस नेपो किड को Kiss करने के चक्कर में बुरी फंसी थी Aishwarya Rai, मिल गया था कानूनी नोटिस