Hrithik Roshan ही क्यों बने Dhoom 2 के लिए पहली पसंद? शाहरुख-सलमान और आमिर खान रह गए पीछे

Hrithik Roshan बॉलीवुड के ग्रीक गॉड हैं, उन्होंने अपने दम पर कई फिल्में हिट करवाईं और ये सिलसिला लगातार जारी है. इस बात से तो सभी वाकिफ होंगे कि उन्होंने धूम 2 (Dhoom 2) में विलेन का करिदार निभाया और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिर पर झंडे गाड़ दिए.