प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने पिता के काफी करीब थीं. एक्ट्रेस अक्सर ही अपने माता पिता को लेकर बात करती रही हैं. कई इंटरव्यू में उन्होंने अपने परिवार, अपने पेरेंट्स के बारे में जिक्र किया है. वहीं, हाल ही में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने एक पुराना किस्सा शेयर किया है. उन्होंने उस वक्त के बारे में बात की है, जब प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा का निधन हो गया था और उनके निधन के ठीक 6 दिन बाद मधु चोपड़ा (Madhu chopra) का 60वां जन्मदिन था, जिसे खास बनाने के लिए एक्ट्रेस ने उन्हें सरप्राइज दिया था और उस दौरान उनके घर पर जॉन अब्राहम (John Abraham)आए थे.
दरअसल, मधु ने लेहरन रेट्रो के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके पति का निधन 10 जून को हुआ था और ठीक छह दिन बाद यानी कि 16 जून को उनका जन्मदिन था. उन्होंने कहा, '' मैं 60 साल की हो रही थी और उन्होंने मेरे लिए एक बड़ी पार्टी की प्लानिंग बनाई थी. उनकी बीमारी के कारण पूरा परिवार पहले से ही वहां मौजूद था. उनके निधन के बाद हम शोक मना रहे थे, लेकिन प्रियंका ने जोर देकर कहा कि हम पार्टी रखें और सभी को रुकने के लिए कहा. उसने कहा कि पापा यही चाहते थे.
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra से Anushka Sharma तक, बॉलीवुड की इन फीमेल प्रोड्यूसर्स ने दी शानदार फिल्में
प्रियंका चोपड़ा ने रखी थी मां मधु के लिए पार्टी
मधु चोपड़ा के मुताबिक प्रियंका ने अपने लंबे समय से क्रश रहे जॉन अब्राहम को उनके बर्थडे पार्टी के लिए इनवाइट किया और उन्हें सरप्राइज कर दिया. इस दिन को कभी नहीं भूल सकते. उन्होंने बताया कि किस तरह से प्रियंका ने जॉन अब्राहम के आने के लिए आधी रात को प्लानिंग की थी. उन्हें बर्थडे गिफ्ट की तरह लपेटा गया था, क्योंकि वह इसे खास पल बनाना चाहती थी. उन्होंने आगे कहा, '' लेकिन परिवार के बाकी लोग उदास होकर बैठे रहे और कहते रहे, उसे देखो वह डांस कर रही है, क्या वह अपने पति के लिए शोक नहीं मनाती? इस बीच मैं सोच रही थी, मेरी बेटी ने यह सब अरेंजमेंट की, मेरे बच्चे बहुत मेहनत करते हैं. वे सभी दुखी हैं और शोक मना रहे हैं, लेकिन इस तरह वह अपने पिता का सम्मान कर रही है. प्रियंका ने यहां तक कहा कि मैं उनकी इच्छा का सम्मान कर रही हूं और बेहतर होगा कि आप भी वही करें.
यह भी पढ़ें- मुंबई पहुंची Priyanka Chopra, सड़क पर मौजूद शख्स की मदद के लिए रोकी कार
2013 में हुआ था प्रियंका के पिता का निधन
इस बीच प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक चोपड़ा को लेकर बात करें, तो उनकी कैंसर से 2013 में मौत हो गई थी. अपने पिता की याद में प्रियंका ने अपने दाहिने हाथ पर एक टैटू भी बनवाया है, जिसपर उनके पिता की लिखावट है और उसमें लिखा है, '' डैडीज लिटिल गर्ल''.
जल्द इस फिल्म में दिखेंगी प्रियंका
काम को लेकर बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही साउथ के फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसमें उनके साथ महेश बाबू होंगे और फिल्म का नाम एसएसएमबी29 है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Priyanka Chopra, John Abraham
क्यों पिता के निधन के छह दिन बाद Priyanka ने की थी John Abraham संग पार्टी, मां मधु चोपड़ा ने किया खुलासा